हेडलाइन्स:-
- रोहित शर्मा की बतौर कप्तान मुकाबलों में 11 जीत , विराट कोहली को छोड़ा पीछे
- पंत और अय्यर ने जड़े शानदार अर्धशतक
- कुलदीप यादव ने श्रीलंका दौरे के बाद अपना पहला मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीसरे मुकाबले को भारत ने 96 रनों से जीत लिया है।इसी के साथ उसने विंडीज़ टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है।भारत से मिले 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज़ टीम 169 रनों पर ढेर हो गई और मुकाबला गवां दिया।
भारत का चुनौतीपूर्ण स्कोर- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत एक बार फिर से अच्छी नहीं रही और उसने 42 रनों पर रोहित शर्मा, शिखर धवन तथा विराट कोहली के विकेट गवां दिए।इसके बाद ऋषभ पंत और इस सीरीज का पहला मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई।दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए।जहां श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों में 80 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली वहीं पंत ने तेजतर्रार 56 रन बनाए जिसमें 6 चौके तथा एक छक्का शामिल था। इन दोनों के अलावा वाशिंगटन सुंदर 33(34) तथा दीपक चाहर 38(38) की बदौलत भारत ने 265 रनों का आंकड़ा छुआ।गेंदबाजी में वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने 4 तो हेडन वॉल्श तथा अलजारी जोसेफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
फिर चमके कृष्ण- लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज प्रसिद्ध कृष्ण, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर के आगे घुटने टेकते नजर आए।उसने महज 122 रनों पर अपने 8 विकेट गवां दिए।इसके बाद अल्जारी जोसेफ और हेडन वॉल्श के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई।लेकिन वॉल्श के आउट होते ही टीम ऑल आउट हो गई।उसकी तरफ से ओडियन स्मिथ ने 36(18) तो कप्तान निकोलस पुरन ने 34 रन बनाए।भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्ण, मोहम्मद सिराज ने 3-,3 तथा दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए।
भारत 265-10 (50 ओवर)
बल्लेबाजी: श्रेयस अय्यर 80(111), पंत (विकेटकीपर) 56(54)
बॉलिंग: धारक 4/34, अल्ज़ारी जोसेफ 2/54,
वेस्टइंडीज 169-10 (37.1 ओवर)
बल्लेबाजी: ओडियन स्मिथ 36(18), निकोलस पूरन (सी) 34(39)
बॉलिंग:मोहम्मद सिराज 3/29, प्रसिद्ध कृष्ण 3/27
भारत 96 रन से जीता
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
 
Write a Comment