Ads Area

PAK vs NZ Highlights: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया,9 विकेट से दी मात

 


न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान से मिले 131 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ने 16.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया।

पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी 

इससे पहले पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 130 रन बनाए। टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन इफ्तिखार अहमद ने बनाए। इफ्तिखार अहमद ने 27 रनों की पारी खेली। उनके अलावा आसिफ अली ने 25 रन बनाए तो कप्तान बाबर आजम ने 21 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी, मिचेल सैंटनर और ब्रेसवेल को दो-दो विकेट मिले।

फिन एलेन का पचासा, डेवोन कॉनवे की शानदार पारी

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की तरफ से फिन एलेन शानदार प्रदर्शन किया और 62 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डेवोन कॉनवे 50 रनों पर नाबाद रहे। उनके साथ कप्तान केन विलियमसन 9 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोर

पाक 130-7 (20 ओवर) 

बल्लेबाजी: इफ्तिखार अहमद 27 (27) ,आसिफ अली 25 (20) 

गेंदबाजी: एम ब्रेसवेल 2/11,सेंटनर 2/27 

न्यूजीलैंड 131-1 (16.1 ओवर) 

बल्लेबाजी: फिन एलन 62(42), डेवोन कॉनवे(wk) ) 49(46) 

बॉलिंग: शादाब खान 1/26,;नसीम शाह 0/18 

परिणाम: न्यूजीलैंड 9 विकेट से जीता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad