Highlights:
- भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
- कुलदीप यादव बने मैन ऑफ द मैच
- तीसरे मैच में डेविड मिलर के रूप में साउथ अफ्रीका का तीसरा कप्तान
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है साउथ अफ्रीका को 99 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी रही फ्लॉप
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ मात्र 99 रनों पर सिमट गई।टीम 27 ओवर ही खेल पाई। साउथ अफ्रीका ने शुरुआत से ही विकेट गंवाने शुरू कर दिए। टीम का पहला विकेट 7 रनों के स्कोर पर गिरा जब क्विंटन डी कॉक को वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया। इसके बाद जानेमन मलान मोहम्मद सिराज का शिकार बने। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए। क्लासेन ने 34 रनों की पारी खेली। वहीं मार्को जेनसन ने 14 रनों का योगदान दिया।इस मैच में कप्तानी कर रहे डेविड मिलर ने इस बार निराश किया तो एडन मार्कराम भी झूझते हुए नज़र आए। भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और 4.1 ओवर में मात्र 18 रन देकर चार विकेट चटकाए वही मोहम्मद सिराज वाशिंगटन सुंदर शाहबाज अहमद को दो-दो विकेट मिले।
यह भी पढ़ें;
NZ vs BAN Highlights: पाकिस्तान को हराने के बाद न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दी मात, 48 रनों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश
शुभ्मन गिल की शानदार पारी के चलते भारत ने आसानी से किया लक्ष्य पूरा
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को लक्ष्य पूरा करने में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि कप्तान शिखर धवन इस मैच में भी खास कमाल नहीं दिखा सके और 8 रनों पर पवेलियन लौट गए। इसके जल्द बाद ईशान किशन भी आउट हो गए इस किशन के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच अच्छी साझेदारी हुई। गिल ने शानदार पारी खेलते हुए 49 रनों की पारी खेली। अय्यर भी 28 रन बनाकर नाबाद लौटे अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी और ब्योर्न फोर्टुइन को एक एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर
साउथ अफ्रीका 99-10 (27.1 ओवर)
बल्लेबाजी: क्लासेन 34 (42),जनमन मालन 15 (27) गेंदबाजी:कुलदीप यादव 4/18 सिराज 2/17
भारत 105-3 (19.1 ओवर)
बल्लेबाजी: शुभमन गिल 49 (57), श्रेयस अय्यर 28(23) गेंदबाजी:लुंगी एनगिडी 1/21, ब्योर्न फोर्टुइन 1/20
Write a Comment