फेंटेसी स्पोर्ट्स जोकि आजकल बहुत चलन में है, से बहुत लोग आजकल करोड़पति बन रहे हैं। फेंटेसी स्पोर्ट्स का आलम यह है कि dream11 जो की पहली फेंटेसी स्पोर्ट्स के रूप में आयी थी, उसके बादसे ढेर सारी ऐसी फेंटेसी एप्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। यह कहना कतई गलत gनहीं होगा कि आने वाले समय में और भी ढेर सारे फैंटेसी प्लेटफॉर्म्स आपको देखने को मिलेंगे। इसी प्लेटफार्म की से कुछ लोग अच्छा खासा पैसा कमाते भी है तो कुछ लोगों को निराशा भी हाथ लगती है। आज हम फेंटेसी स्पोर्ट्स की बात इसीलिए कर रहे हैं क्योंकि dream11 से उत्तराखंड राज्य के एक और व्यक्ति ने 1 करोड़ रुपए जीते हैं। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी उत्तराखंड में बहुत लोग dream11 से करोड़पति बन चुके हैं। जिस युवक द्वारा यह राशि जीती गई है, वह हल्द्वानी के निवासी हैं। इसके अलावा हल्द्वानी से ही एक और बुरी खबर सामने आई है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हल्द्वानी के सिंधी चौराहे पर स्थित एक दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुक़सान हो गया है।
हल्दुचौड़ की गोपाल भट्ट की किस्मत चमकी, जीते 1 करोड़ रुपए
यह मामला हल्द्वानी शहर के हल्दूचौड़ का बताया जा रहा है जहां पर हल्दूचौड़ निवासी गोपाल भट्ट द्वारा dream11 पर टीम बनाई गई। उनका कहना है कि बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुए आखिरी टी-20 मुकाबले के दौरान उन्होंने अपनी टीम बनाई थी। इस दौरान उन्होंने ₹49 टीम बनाने में खर्च किए थे। इसके बाद जब मैच खत्म हुआ, तब गोपाल भट्ट लीडरबोर्ड में पहले स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहे। उनको 714.50 पॉइंट्स मिले जिस कारण से वह यह कांटेस्ट जीत गए और उन्होंने इस प्रकार से 1 करोड़ रुपए जीते। उनके खाते में 70 लाख रूपए की राशि भुगतान की जाएगी। वजह यह है कि 30% का टैक्स कटकर उनको यह पैसे मिलेंगे।
सिंधी चौराहे पर स्थित पान भंडार में आग लगी, शॉर्ट सर्किट की बताई जा रही है आशंका
हल्द्वानी से ही एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई जिसमें सिंधी चौराहे पर स्थित एक दुकान में आग लग गई। मामले में बताया जा रहा है कि पान भंडार जो कि सिंधी चौराहे पर स्थित है उसमें आग लग गई। आग लगते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल था। इस मामले को लेकर दमकल विभाग में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के 2 वाहनों द्वारा आग में काबू पा लिया गया। इस दौरान किस्मत अच्छी रही की आग आसपास की अन्य दुकानों तक नहीं फैली। आग लगने की खबर जब दुकान की स्वामी को दी गई तो उनको इस बात का विश्वास नहीं हुआ। इसके बाद जब उन्होंने दुकान का जायजा लिया तो बताया कि, लगभग 10 लाख रुपए का सामान उनका इस आग में भस्म हो गया है। इस दौरान लोगों का कहना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है हालांकि आग लगने का असली कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है।
Write a Comment