अगर आप कभी अल्मोड़ा गए हों, या आपने अल्मोड़ा का नाम सुना हो, तो अपने वहां की बाल मिठाई तो जरूर खाई होगी और बाल मिठाई से एक ही दुकान हर किसी के जेहन में आती है और वह दुकान और कोई नहीं बल्कि खीम सिंह मोहन सिंह रौतेला नाम की फर्म है।
अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, खीम सिंह मोहन सिंह रौतेला के मालिक अरुण रौतेला की मृत्यु हो गई है। जी हां, दिल का दौरा पढ़ने से वह इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं।
मात्र 62 साल की उम्र में इस तरह से चले जाना बड़ी क्षति है। उनका निधन उनके निवास स्थल चौघानपाटा के शिव भवन में हुआ। उनके अचानक चले जाने से पूरा अल्मोड़ा शहर शोकग्रस्त है।
अल्मोड़ा जिला व्यापार मंडल समेत समस्त व्यापारियों ने इस पर शक व्यक्ति किया है। आज गुरुवार को उनका शव विश्वनाथ ले जाया गया।
Write a Comment