Ads Area

India vs New Zealand highlights: कोहली का 300 वा मैच, रन नहीं बनाए पर फिर भी बन गया यादगार दिन

India vs New Zealand highlights


भारत और न्यूजीलैंड का कल ग्रुप स्टेज का आखरी मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला वैसे उतना अहम नहीं था, पर कौन सी टीम किस टीम के साथ खेलेगी, इससे ये जरूर स्पष्ट हो गया। कल विराट कोहली के लिए ये मैच बहुत अहम था। जी हां, ये कोहली का 300 वा मैच था। कोहली पिछले मुकाबले में शतक लगाकर यहां पहुंचे थे, यानी फॉर्म साथ में लाए थे। ऐसे भी उम्मीद थी कि, कोहली अपने ऐतिहासिक मुकाबले में भी रनों का अंबार लगाएंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और कोहली सस्ते में आउट हो गए।  

इस प्रकार से हुए कोहली आउट 

विराट कोहली जब सीरीज पर आए, तो उनके बल्ले से गेंद अच्छी लग रही थी। कोहली गैप ढूंढने के चक्कर में आउट हो गए। हालांकि अगर ग्लेन फिलिप्स की जगह कोई और फील्डर वहां पर होता, तो कोहली को पक्का चौक मिलता। लेकिन बिजली की तरह फ्लिप्स उस गेंद की तरफ गए और एक हाथ से कैच पकड़ लिया।

इस तरीके से ऐतिहासिक मैच कोहली के लिए बन गया ऐतिहासिक 

इस मुकाबले में भले ही कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले हो। लेकिन उन्होंने फील्डिंग कमाल की की और यही वजह रही कि, उन्हें आज बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया। इस तरह से बिना रन बनाए भी कोहली के लिए ये यादगार दिन बन गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad