Ads Area

IPL 2023, PBKS vs KKR Highlights: बारिश के व्यवधान के चलते डीएलएस मैथड से पंजाब किंग्स ने जीता मुकाबला, केकेआर को 7 रन से दी मात




हेडलाइंस 

  • पंजाब किंग्स ने मुकाबले को जीत इस टूर्नामेंट में जीत से किया आगाज 
  • बारिश के चलते पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से हराया 
  • अर्शदीप सिंह को शानदार गेंदबाजी के लिए चुना गया मैन ऑफ द मैच

आई पी एल 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जिसमें पंजाब किंग्स को डकवर्थ लुईस नियम के चलते 7 रनों से जीत मिली।  इसके साथ पंजाब किंग्स ने tournament की शुरुआत जीत से की है। इस मुकाबले में कोलकाता से मिले 192  रनों के जवाब में बारिश के व्यवधान आने तक कोलकाता ने 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए थे और इस तरह वह डीएलएस के अनुसार 7 रन से यह मुकाबला हार गई।

भानुका राजपक्षे और शिखर धवन की बेहतरीन परियां, बनाया विशाल स्कोर

इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही हालांकि उसके सलामी बल्लेबाजों द्वारा शुरुआती 2 ओवरों  में 23 रन जोड़े जा चुके थे। इस दौरान प्रभ्सिमरन सिंह तूफानी पारी खेल रहे थे लेकिन वह 23 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे भानुका राजपक्षे और कप्तान शिखर धवन ने बागडोर संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी इस तेज शुरूआत को जारी रखा, खासकर से भानुका राजपक्षे  ने कोलकाता के हर एक गेंदबाज के खिलाफ रन बनाए।  भानुका राजपक्षे  50 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने। इसके बाद क्रीज में उतरे जितेश शर्मा भी अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे, लेकिन वह भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके कुछ देर बाद शिखर धवन 40 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती के शिकार बने। धवन के आउट होने के बाद सिकंदर रजा, सैम करण तथा शाहरुख खान की बहुमूल्य योगदान की बदौलत पंजाब किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना डाले। गेंदबाजी में कोलकाता की तरफ से टीम सऊदी को दो विकेट जरूर मिले लेकिन वे बहुत महंगे साबित रहे। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती सुनील नारायण और उमेश यादव को एक-एक सफलता हाथ लगी।

वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतीश राणा ने खेली अच्छी पारियां, लेकिन किस्मत ने नही दिया साथ

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कोलकाता ने 13 रनों पर पहला विकेट गंवाने के बाद 29 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद नियमित अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे। हालांकि वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने अच्छी पारियां खेली। कोलकाता का स्कोर जब 16 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन था तब ही बारिश आ रही। बारिश ऐसी आई कि, इसके बाद आगे का खेल ही नहीं हो सका। जब बारिश आई तब कोलकाता नाइट राइडर्स डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार पंजाब किंग्स से 7 रनों से पीछे थे जिस वजह से पंजाब किंग्स को 7 रनों से विजयी घोषित कर दिया गया  गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने लाजवाब प्रदर्शन का मुशायरा पेश किया। उन्होंने 3 ओवर में मात्र 19 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा सैम करन, सिकंदर रजा और राहुल चाहर को एक एक विकेट मिला।

संक्षिप्त स्कोर 

पंजाब 191-5 (20 ओवर) 

बल्लेबाजी: बी राजपक्षे 50(32), धवन (सी) 40(29) 
बॉलिंग: साउथी 2/54 चक्रवर्ती, 1/26 

केकेआर 146-7 (16 ओवर) 

बल्लेबाजी: आंद्रे रसेल 35(19), वेंकटेश अय्यर 34(28) 
बॉलिंग: अर्शदीप सिंह, 3/19 राहुल चाहर 1/12

परिणाम: पंजाब किंग्स 7 रन से जीता (डीएलएस विधि) 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad