हेडलाइंस
- हर लीग के पहले मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को मिली लगातार 11वीं हार
- विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस की शानदार पारियां
- मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने बनाए 84 रन
आई पी एल 2023 के पांचवी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हुए, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बड़ी ही आसानी से इस मैच में मुंबई इंडियंस को हरा दिया। इसी हार के साथ मुंबई इंडियंस के नाम बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह मुंबई इंडियंस की उनके पिछले शुरुआती लीग मैचों में लगातार 11वीं हार है साथ ही बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के साथ हुए आखिरी छह मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में इंडियन से मिले 172 रनों के लक्ष्य के जवाब में बेंगलुरु ने 2 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।
मुंबई के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, तिलक वर्मा ने पहुंचाया चुनौतीपूर्ण स्कोर तक
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान डुप्लेसी ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया कप्तान के इस निर्णय को गेंदबाजों ने बेहद ही शानदार ढंग से फॉलो किया तथा 11 रनों पर पहला विकेट चटकाने के बाद 48 रनों पर मुंबई इंडियंस के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इस दौरान रोहित शर्मा का बल्ला बिल्कुल खामोश नजर आया तो ईशान किशन सहित सूर्यकुमार यादव भी जलवा नहीं खेल सके। टीम के बहमुल्य बल्लेबाजों को गांवने के बाद तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखा। उन्हें कुछ बल्लेबाजों का सहयोग भी मिला जिसकी बदौलत एक समय पर 150 रनों के आंकड़े को भी नहीं पार करती नजर आ रही मुंबई इंडियंस को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने अरशद खान के साथ 48 रनों की बहमूल्य रन जोड़े। तिलक वर्मा 46 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों के साथ 84 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाजी में बेंगलुरु की ओर से कर्ण शर्मा को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले तो मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, हर्षल पटेल आदि गेंदबाजों को एक-एक सफलता मिली।
विराट और फाफ ने नहीं दिया कोई मौका, पहले विकेट के लिए जोड़े 148 रन
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स की सलामी बल्लेबाजों विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने शतकीय साझेदारी कर मुंबई इंडियंस को किसी भी तरह की वापसी का मौका नहीं दिया। हर एक गेंदबाज के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने रन बनाए जहां एक तरफ फाफ डु प्लेसिस तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। वही विराट कोहली भी उनको जबरदस्त तरीके से फॉलो कर रहे थी। जब लग रहा था कि बेंगलुरु यह मुकाबला 10 विकेट से जीत जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अरशद खान ने फाफ डु प्लेसिस को चलता किया। फाफ डु प्लेसिस 41 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्थिक भी आउट हो गए, लेकिन कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने इसके बाद कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। विराट कोहली ने छक्का जड़ इस मैच को समाप्त किया। कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की तथा 49 गेंदों में छह चौके और 5 छक्कों की साथ 82 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस की तरफ से अरशद खान और कैमरन ग्रीन टीम को 1-1 विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर
मुंबई 171-7 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: तिलक वर्मा 84(46), नेहल वढेरा 21(13)
बॉलिंग: कर्ण शर्मा 2/32, सिराज 1/21
बंगलौर 172-2 (16.2 ओवर)
बल्लेबाजी: विराट कोहली 82(49), फाफ डु प्लेसिस (c) 73(43)
बॉलिंग: अरशद खान 1/28, कैमरन ग्रीन 1/30
Write a Comment