Ads Area

IPL 2023, SRH vs RR Highlights: संजू सैमसन और जोस बटलर के प्रहार के बाद युजवेंद्र चहल की फिरकी से राजस्थान को मिली जीत, हैदराबाद को 72 रनों के बड़े अंतर से हराया

SRH vs RR Highlights,SRH vs RR 2023,

हेडलाइंस 

  • जॉस बटलर को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया 
  • राजस्थान की ओर से बल्लेबाजी में बटलर के अलावा संजू सैमसन और जयसवाल भी चमके 
  • चहल की घातक गेंदबाजी, चटकाए चार विकेट


आई पी एल 2023 का 14 मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को पूरी तरीके से नेस्तनाबूत कर दिया। पहले जॉस बटलर, यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन की तूफानी पारी और उसके बाद यजुवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान ने यह मैच जीता। इस मैच में राजस्थान से मिले 205 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी।

यशस्वी जयसवाल बटलर के बीच शानदार साझेदारी, संजू सैमसन भी चमके 

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि इस निर्णय से 27 हैदराबाद को कुछ फायदा नहीं हुआ क्योंकि इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजों ने मात्र 5.5 ओवर में 85 रन जोड़ डाले। इस दौरान पहले कुछ ओवरों में यशस्वी जयसवाल तो उसके बाद जॉस बटलर ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों पर कड़े प्रहार किए। आलम यह था कि जोस बटलर मात्र 20 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे। हालांकि जॉस बटलर की यह तूफानी पारी अर्ध शतक बनाने के बाद ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और फजलहक फरुकी ने उन्हें कैच आउट करवाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी संजू सैमसन ने भी तेज रफ्तार में रन बनाए। उन्होंने 32 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। उधर दूसरी छोर से यशस्वी जयसवाल ने भी 37 गेंदों में 54 रनों की अच्छी पारी खेली। बीच में हालांकि राजस्थान में कुछ विकेट जल्दी गवाएं लेकिन अंतिम क्षणों में हिटमायर ने भी अपने तेवर दिखाए तथा 16 गेंदों में 22 रनों के साथ नाबाद रहे। गेंदबाजी में हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक और फजलहक फरुकी को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुई।

शुरुआत में बोल्ट ने दिया झटका, इसके बाद चहल ने किया कमाल 

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही शर्मनाक रही और उसने पहले ही ओवर में बिना कोई रन बनाए अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के रूप में विकेट गंवा दिए। इसके बाद मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रुक ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन हैरी ब्रुक का बल्ला इस दौरान बेहद ही खामोश नजर आया। उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया लेकिन सिर्फ 13 रन ही बना सके। इसके बाद हैदराबाद के कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सका और एक के बाद एक विकेट और के गिरते चले गए। अब्दुल समद हालांकि एक छोर से टिके हुए थे लेकिन उनको दूसरे छोर से कोई भी सहयोग नहीं मिला। अंतिम क्षणों में गेंदबाज उमरान मलिक ने बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाएं। उन्होंने 8 गेंदों में एक चौका और दो छक्कों के साथ 19 रन बनाए लेकिन यह रन नाकाफी थे। इस तरह से हैदराबाद 20 ओवरों में 131 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट यजुवेंद्र चहल ने चटकाए, चहल ने 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला।

संक्षिप्त स्कोर 

राजस्थान 203-5 (20 ओवर) 

बल्लेबाजी: सैमसन (c) (wk) 55(32), यशस्वी जायसवाल 54(37) 

बॉलिंग: टी नटराजन 2/23, फजलहक फारूकी 2/41

हैदराबाद 131-8 (20 ओवर) 

बल्लेबाजी: अब्दुल समद 32(32), मयंक अग्रवाल 27(23) 

बॉलिंग: युजवेंद्र चहल 4/17, ट्रेंट बोल्ट 2/21

परिणाम: राजस्थान रॉयल्स ने 72 रनों से जीत दर्ज की 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad