Ads Area

CSK vs LSG Highlights: फिर से चमके ऋतुराज, धोनी ने भी किया कमाल, चेन्नई ने घरेलू मैदान पर फिर से बादशाहत दिखाई और लखनऊ को हार थमाई

CSK vs LSG Highlights, CSK vs LSG Live score,Csk vs lsg highlights 2023,


हेडलाइंस 

  • चेन्नई सुपर किंग्स ने दर्ज की अपनी पहली जीत 
  • घरेलू मैदान पर दी लखनऊ सुपरजाइंट्स को पटखनी 
  • धोनी ने अपने आईपीएल करियर में पूरे किए 5000 रन

आई पी एल 2023 का छठा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई के गढ़ कहे जाने वाले चेपॉक में चेन्नई ने फिर से बादशाहट दिखाई और लखनऊ सुपरजाइंट्स कूप 12 रनों से हार थमाई। जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग सीजन में पहली जीत का स्वाद चख लिया है। आपको बताते चलें कि, चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वही लखनऊ सुपरजाइंट्स ने भी इस सीजन की शुरुआत जीत से की थी और यह उनकी पहली हार रही । इस मुकाबले में चेन्नई से मिली 218 रनों के जवाब में लखनऊ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई।

ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कन्वे का आया तूफान अंतिम छण में धोनी भी चमके 

इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया हालांकि उनके इस निर्णय से टीम को फायदा नहीं हुआ। आलम यह रहा कि चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड और देवी ने मात्र 9.1 ओवर में 110 रन जोड़ डाले। इस बीच गायकवाड ने अपना लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया हालांकि अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और रवि बिश्नोई की गेंद पर वे लपके गए। इसके थोड़ी देर बाद डेवोन कन्वे भी पवेलियन लौट गए और मात्र 3 रनों से वे अपने पचासे से चूके। इसके बाद शिवम दुबे और मोईन अली के बीच अच्छी साझेदारी हुई हालांकि शुरुआत में दोनों बल्लेबाजों ने अपना टाइम लिया इस दौरान मोईन अली रवि बिश्नोई की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। मोईन के आउट होने के बाद स्टोक्स भी लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप साबित हुए। अंबाती रायडू ने पिछले मैच की फॉर्म को यहां जारी रखा और 14 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाए आखिरी क्षणों में महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने तेवर दिखाएं और लगातार दो छक्के जड़ तीन गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। शिवम दुबे जो कि शुरूआत में धीमा खेल रहे थे, ने 16 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से गेंदबाजी में मार्क वुड और रवि बिश्नोई को तीन तीन विकेट मिले।

अच्छी शुरुआत के बाद लड़ाई सुपरजाइंट्स की पारी, गवाया मैच 

इसके बाद चेन्नई से मिले विशाल रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत अच्छी रही और धमाकेदार अंदाज में पहले विकेट के लिए रन जोड़े गए। हालांकि इस दौरान एल राहुल का बल्ला खामोश दिखा तथा 20 रन ही बना पाए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े लेकिन इसके बाद जब पहले विकेट के रूप में कायल मेयर्स आउट हुए तब टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं। इसके बाद 105 रनों पर टीम के चार विकेट गिर गए। दीपक हुड्डा सस्ते में निपटे तो कुणाल पांड्या भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। निकोलस पूरन ने हालांकि लखनऊ सुपरजाइंट्स को उम्मीद जगाई, लेकिन बेन स्टोक्स के एक लाजवाब कैच के चलते निकोलस पूरन को पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने 18 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों के साथ 32 रन बनाए। आयुष बदोनी भी 23 रन बनाने में कामयाब हुए। आखिरी ओवर में मार्क वुड ने 3 गेंदों में 10 रन जरूर बनाए लेकिन कुल मिलाकर 12 रनों से लखनऊ सुपरजाइंट्स को यह मुकाबला हारना पड़ा चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी में मोईन अली ने शानदार प्रदर्शन किया और चार विकेट उन्होंने अपने नाम किए। इसके अलावा तुषार देशपांडे को दो विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर 

चेन्नई 217-7 (20 ओवर) 

बैटिंग: रुतुराज गायकवाड़ 57(31), कॉनवे 47(29) 

बॉलिंग: रवि बिश्नोई 3/28, मार्क वुड 3/49

लखनऊ 205 -7 (20 ओवर) 

बल्लेबाजी: काइल मेयर 53(22), निकोलस पूरन (wk) 32(18) 

गेंदबाजी: मोईन अली 4/26, तुषार देशपांडे 2/45

परिणाम: चेन्नई सुपर किंग्स 12 रन से जीता


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad