हाल ही में उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी UBSE द्वारा राजीव गांधी नवोदय प्रवेश परीक्षा 2023 आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट अब सामने आ चुका है। लोहाघाट स्थित राजीव नवोदय विद्यालय द्वारा चयनित बच्चों की लिस्ट जारी की गई है। इस बार कुल 58 बच्चों का चयन किया गया है, जिसमें 28 छात्रों का नाम शामिल है, वही 31 छात्राओं को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है।
यह भी पढ़ें:
आईपीएल की हर खबर, पूरे विवरण के साथ
योगेश जोशी मेमोरियल के इतने बच्चे हुए चयनित, प्रधानाचार्य ने जताई खुशी
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट द्वारा जब रिजल्ट की घोषणा की गई, तब उसमें योगेश जोशी मेमोरियल पब्लिक स्कूल देवीधुरा के बच्चों का नाम भी सामने आया। इस बार छात्र और छात्राओं में क्रमशः 2-2 बच्चों का चयन किया गया है। जनपद स्तर पर हुई इस परीक्षा में लड़कियों में सुनीता जोशी ने पहला स्थान हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वही हर्षिता बिष्ट ने इस परीक्षा में सातवां स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा छात्रों में प्रमोद सिंह ने चौथा स्थान हासिल किया, जबकि शिवम सोराड़ी नौवें स्थान पर काबिज रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृज मोहन जोशी ने स्कूल के बच्चों के चयनित होने पर खुशी जाहिर की है तथा उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की है। इसके अलावा विद्यालय के अध्यापकों ने भी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Write a Comment