Ads Area

IPL 2023, CSK vs RR Highlights: धोनी और जडेजा का करिश्मा नहीं जीता पाया चेन्नई को मैच, राजस्थान ने चेन्नई को 3 रनों से करीबी हार थमाई

 

CSK vs RR 2023 Highlights 2023, CSK vs RR 2023 scorecard

हेडलाइंस 

  • चेन्नई के विरुद्ध चेपॉक में राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की अपनी दूसरी जीत 
  • धोनी ने बनाया कीर्तिमान, 200 मुकाबले बतौर कप्तान खेलने वाले बने पहले खिलाड़ी 
  • रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत चुना गया मैन ऑफ द मैच

आईपीएल का 17 वा का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई का किला कहे जाने वाले चेपॉक में महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व वाली टीम को धूल चटा दी। आपको बता दें कि, यह राजस्थान की चेन्नई के विरुद्ध के चेपॉक में दूसरी जीत है। इसके अलावा छह मुकाबले वे यहां हारे हैं। इस मुकाबले में पहले चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों और उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा का जलवा देखने को मिला, लेकिन इस मुकाबले में चेन्नई को 3 रनों से करीबी हार झेलनी पड़ी। राजस्थान से मिले 176 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई।

जॉस बटलर की शानदार पारी, अश्विन और हिटमायर का भी बेहतरीन योगदान 

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की शुरुआत हालांकि इस मैच में खराब रही और उसने 11 रनों पर फॉर्म में चल रहे यशस्वी जयसवाल का विकेट खो दिया। पहला विकेट जल्दी गवांने के बाद जॉस बटलर और देवदत्त पादिक्कल के बीच 77 रनों की अच्छी साझेदारी हुई। इस दौरान पादिक्कल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जडेजा ने उन्हें पवेलियन भेजा। इसी ओवर में जडेजा ने सैमसंग को भी चलता कर दिया। यहां से जॉस बटलर और रविचंद्रन अश्विन ने पारी संभाली तथा दोनों ने एक दूसरे का अच्छा साथ दिया। जॉस बटलर ने इस मैच में भी अच्छी पारी खेली तथा 36 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों के साथ 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अश्विन भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 30 रनों पर उनको भी पवेलियन लौटना पड़ा। अंतिम क्षणों में सिमरन हिटमायर ने फिर से अपने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। इस तरह राजस्थान 175 रन बनाने में सफल रही। चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जडेजा ने 2 विकेट झटके। जडेजा के साथ ही आकाश सिंह और तुषार देशपांडे को भी दो-दो विकेट मिले।

चेन्नई ने खराब शुरुआत के बाद गवांये लगातार विकेट,धोनी जडेजा की जोड़ी ने जगाई आस 

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने भी 10 रनों पर अपना पहला विकेट गंवा दिया इसके बाद अजिंक्य रहाणे और डेवोन कन्वे के बीच अच्छी साझेदारी हुई। रहाणे इस दौरान फिर से अच्छी पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन उन्हें अश्विन ने पवेलियन लौटाया। इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए, जिस वजह से रन रेट बढ़ता चला गया। डेवोन कन्वे ने हालांकि अच्छी पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों में 50 रन बनाए। टीम को आखिरी 2 ओवरों में 40 रनों की दरकार थी। 19वें ओवर में गेंदबाजी करने उतरे जेसन होल्डर के ओवर में जडेजा ने 2 छक्के और एक चौका सहित 19 रन जोड़े। अब आखिरी ओवर में चेन्नई को 21 रनों की दरकार थी, इस ओवर में पहली दो गेंदे वाइड करार दी गई, जबकि अगली दो गेंदों पर धोनी ने लगातार 2 छक्के जड़े, लेकिन इसके बाद संदीप शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी की और चेन्नई को यह मैच नहीं जीतने दिया। आखरी गेंद में चेन्नई को 5 रन जीत के लिए चाहिए थे, लेकिन धोनी इस गेंद में 1 रन ही बना पाए और इस तरह चेन्नई 3 रनों से यह मैच हार गई। राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और चहल के द्वारा अच्छी गेंदबाजी की गई। दोनों ने दो-दो विकेट लिए।

 संक्षिप्त स्कोर 

राजस्थान 175-8 (20 ओवर) 

बल्लेबाजी: जोस बटलर 52(36), पडिक्कल 38(26) 

बॉलिंग: रवींद्र जडेजा 2/21 तुषार देशपांडे 2/37 

सीएसके 172-6 (20 ओवर)

बल्लेबाजी: डेवोन कोनवे 50(38), एमएस धोनी (c) (wk) 32(17)

बॉलिंग: रविचंद्रन अश्विन, 2/25 युजवेंद्र चहल 2/27

परिणाम: राजस्थान रॉयल्स ने 3 रन से जीत दर्ज की 



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad