हेडलाइंस
- लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से मार्क वुड की शानदार गेंदबाजी
- आईपीएल में 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे इंग्लिश गेंदबाज बने मार्क वुड
- इस आईपीएल मैच में डेब्यू करने वाले कायल मेयर्स ने खेली तूफानी पारी।
शनिवार को दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स तथा दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसमें पहले कायल में हर्ष की तूफानी बल्लेबाजी तथा उसके बाद मार्क वुड की आग उगलती गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ ने दिल्ली को 50 रनों से बड़ी हार थमा दी है। यह मैच जीतकर लखनऊ ने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है। लखनऊ से मिले 195 चलो के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी।
अपने पहले आईपीएल मैच में चमके कायल मेयर्स, बनाए तूफानी 73 रन
शनिवार रात को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और इस निर्णय को चेतन साकरिया ने केएल राहुल को सस्ते में समेट सही भी ठहराया, लेकिन इसके बाद सिर्फ कायल मेयर्स और दिल्ली के गेंदबाजों के बीच ही मुकाबला देखने को मिला अपना पहला आईपीएल मुकाबला खेल रहे कायल मेयर्स ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे लग रहा था कि वह इस सीजन का पहला शतक बनाएंगे हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अक्षर पटेल की स्पिन होती गेंद पर वह पवेलियन लौट गए। उन्होंने 38 गेंदों में 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बीच निकोलस पूरन ने भी शानदार बल्लेबाजी की तथा 21 गेंदों में 36 रनों का योगदान दिया और इसी की बदौलत लखनऊ सुपरजाइंट्स 193 रनों पर पहुंची। दिल्ली की तरफ से खलील अहमद तथा चेतन सकरिया को दो-दो विकेट मिले।
मार्क वुड का आया तूफान, एक के बाद एक विकेट झटके
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए तूफानी अंदाज में एक 40 रन जोड़े। यह साझेदारी अच्छी पनप रही थी लेकिन इस बीच मार्क वुड ने अपनी गेंदबाजी से दिल्ली के बल्लेबाजों की कमर ही तोड़ दी उन्होंने पहले पृथ्वी शॉ को पवेलियन का रास्ता दिखाया, तो इसके बाद मिचेल मार्श को भी उन्होंने पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटा दिया और सरफराज खान को भी मार्क वुड ने ही चलता किया। इसके बाद लखनऊ के स्पिनरों ने दिल्ली के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जिस कारण दिल्ली के लिए रिक्वायर्ड रन रेट बढ़ता चला गया। एक छोर से हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर टिके हुए थे लेकिन उनका भी धैर्य जवाब दे गया जब हुए बाउंड्री पर लपके गए। उन्होंने जरूर 56 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया। वॉर्नर के आउट होने के बाद कुछ देर अक्षर पटेल ने आकर्षक शॉट खेले लेकिन फिर से मार्क वुड ने अपने स्पेल में अक्षर पटेल सहित दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज इस मैच को अपने नाम किया। मार्क वुड की तूफानी गेंदबाजी का आलम यह था कि उन्होंने चार ओवर में मात्र 14 रन देकर पांच विकेट अपने नाम झटके। उनके अलावा रवि बिश्नोई और आवेश खान को दो-दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
लखनऊ 193-6 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: के मेयर 73(38), पूरन (विकेटकीपर) 36(21)
गेंदबाजी: खलील अहमद 2/30, चेतन सकारिया 2/53
दिल्ली 143-9 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: डेविड वार्नर (c) 56(48), रिले रोसौव 30(20)
बॉलिंग: मार्क वुड 5/14, अवेश खान 2/29
Write a Comment