Ads Area

IPL 2023, GT vs CSK Highlights: ऋतुराज गायकवाड की तूफानी पारी पर शुभमन गिल की पारी ने फेरा पानी, पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई को 5 विकेट से रौंदा

GT vs CSK 2023,GT vs CSK scorecard,Gt vs csk 2023 live,Gt vs csk 2023 live match


हेडलाइंस 

  • अपने पहले तीनों मैचों में चेन्नई को हार थमाने वाली दूसरी टीम बनी गुजरात टाइटंस
  • चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में तुषार देशपांडे को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में किया गया शामिल 
  • इसके अलावा साई सुदर्शन को केन विलियमसन के बदले इंपैक्ट प्लेयर के रूप में प्लेइंग इलेवन में मिली जगह 
  • राशिद खान को अच्छी गेंदबाजी और आखिरी क्षणों में अच्छी बल्लेबाजी के लिए नवाजा गया प्लेयर ऑफ द मैच के साथ 

शुक्रवार से विश्व की सबसे बड़ी लीगो में प्रख्यात इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई है जिसमें पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस उद्घाटन मुकाबले में गुजरात में चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ गुजरात दूसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने चेन्नई को अपने पहले तीनों शुरुआती मैच में हार थमाई। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने यह कारनामा किया था, जब उसने 2008 में चेन्नई को लगातार तीन मैच हराए थे। इस मुकाबले में चेन्नई से मिले 179 रनों के जवाब में गुजरात टाइटंस ने चार गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।

ऋतुराज गायकवाड की शानदार पारी, 8 रनों से चूके अपने शतक से

 इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान हार्दिक पांड्या के इस निर्णय को मोहम्मद शमी ने सही भी ठहराया जब उन्होंने जबरदस्त इनस्विंग गेंद पर डेवोन कन्वे को चारों खाने चित कर दिया। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड और मोहित अली ने पारी को आगे बढ़ाया, दोनों के बीच दूसरे तीसरे विकेट के लिए 36 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इस दौरान मोईन अली, जो कि अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें राशिद खान ने रिद्धिमान साहा के हाथों करवा कर पवेलियन भेज दिया।इसके बाद चेन्नई के लिए अपना पहला मैच खेल रहे बेन स्टोक्स ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और उन्हें भी 7 रनों के निजी स्कोर पर राशिद खान ने चलता किया। स्टोक्स के आउट होने के बाद रायडू क्रीज पर उतरे, लेकिन रायडू का बल्ला इस दौरान पूरी तरीके से खामोश नजर होता आया रायडू 12 गेंदों में मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए। जहां एक छोर से टीम के चार बहुमूल्य विकेट गिर चुके थे, वहीं दूसरी छोर से ऋतुराज गायकवाड अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और शिवम दुबे उनका अच्छा साथ दे रहे थे। हालांकि इस दौरान कुछ ओवरों में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों द्वारा अच्छी गेंदबाजी की गई तथा उन्होंने कुछ ओवरों तक चेन्नई के बल्लेबाजों को बांधा रखा। इसका आलम यह हुआ की ऋतुराज गायकवाड जोकि अपने दूसरे आईपीएल शतक के नजदीक लग रहे थे, वह एक बड़ा शॉट खेलकर आउट हो गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा आए और उसी ओवर में बाउंड्री पर लपके गए। जडेजा के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर उतरे। धोनी ने फिर से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया तथा 7 गेंदों में हुए एक छक्का और एक चौका लगाकर 14 रन बनाकर नाबाद रहे। इसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाने में कामयाब रही। गेंदबाजी में गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद शमी राशिद खान और अलजारी जोसेफ को दो-दो सफलताएं मिली।

शुभमन गिल ने बनाए 63 रन, आखिरी क्षणों में राहुल तेवतिया और राशिद खान ने दिलाई 

टीम को जीत इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बहुत ही शानदार रही। आलम यह था कि 4 ओवर खत्म होते होते टीम ने 37 रन बना दिए। हालांकि इसी स्कोर पर गुजरात टाइटंस ने अपना पहला विकेट खोया इस दौरान रिद्धिमान साहा जिन्होंने 16 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों के साथ 25 रन बनाए, आउट हुए रिद्धिमान साहा के आउट होने के बाद केन विलियमसन के बदले इंपैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किए गए साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने इस दौरान 53 रनों की साझेदारी की इस साझेदारी को राजवर्धन हैंगरगेकर ने तोड़ा। उन्होंने धोनी साई सुदर्शन को 22 रनों पर पवेलियन भेजा। इसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में अपना जलवा नहीं खेल पाए तथा जडेजा की सीधी गेंद पर वह बोल्ड आउट हुए। हार्दिक पांड्या के पवेलियन लौटने के बाद विजय शंकर और गिल ने 27 रन जोड़े लेकिन इस दौरान रिक्वायर्ड रन रेट के बढ़ने के कारण तुषार देशपांडे की गेंद में शुभमन गिल राज गायकवाड को कैच थमा बैठे। इसके बाद 156 दिनों के स्कोर पर विजय शंकर भी आउट हो गए। यहां से लग रहा था कि चेन्नई यह मैच जीत सकती है, हालांकि राशिद खान और राहुल तेवतिया ने ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने दिया। जहां राहुल तेवतिया 14 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 15 वही राशिद खान ने मात्र 3 गेंदों में एक चौका और एक छक्का सहित 10 रन बनाकर इस मुकाबले का रुख पलटा। इस तरह से गुजरा टाइटंस 5 विकेट से यह मुकाबला जीता। चेन्नई की तरफ से राजवर्धन हंगर कीकर को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। इसके अलावा तुषार देशपांडे को एक सफलता मिली।

संक्षिप्त स्कोर 

चेन्नई सुपर किंग्स 178-7 (20 ओवर) 

बल्लेबाजी: रुतुराज गायकवाड़ 92(50), मोईन 23(17) 

बॉलिंग: राशिद खान 2/26, शमी 2/29 

गुजरात टाइटंस 182-5 (19.2 ओवर) 

बल्लेबाजी: शुभमन गिल 63(36), विजय शंकर 27(21) 

बॉलिंग: राजवर्धन हैंगरगेकर 3/36, रवींद्र जडेजा 1/28

परिणाम: गुजरात टाइटंस 5 विकेट से जीता 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad