Ads Area

IPL 2022, GT vs SRH Highlights:Rashid Khan ने Hydrabad के जबड़े से छीनी जीत,आखिरी गेंद पर छक्का जड़ Gujrat को दिलाई 5 विकेट से जीत

आईपीएल का 40वा मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें राशिद खान ने गुजरात को हारा हुआ मैच जिता कर, हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस शीर्ष पर पहुंच गई है वहीं हैदराबाद तीसरे स्थान पर है। हैदराबाद से मिले 196 रनों के लक्ष्य के जवाब में गुजरात में आखरी ओवर की आखिरी गेंद पर 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर मैच जीत लिया।




इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद में निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। हालांकि टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और कप्तान केन विलियमसन फिर से सस्ते में आउट हो गए। 44 रनों पर टीम ने राहुल त्रिपाठी का विकेट भी खो दिया। यहां से अभिषेक शर्मा और एडन मार्क्रम के बीच चौथे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 65 रन बनाए। अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद टीम ने अपने अगले 3 विकेट 161 रनों के स्कोर पर खो दिए। इस दौरान मार्कराम भी आउट हो गए।

मार्कराम ने फिर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और 40 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद 20 वें ओवर में शशांक सिंह ने लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में तीन छक्कों सहित 25 रन बना दिए,जिसकी बदौलत हैदराबाद 195 रनों तक पहुंचा। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए।


इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने 69 जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस दौरान रिद्धिमान साहा काफी आक्रामक दिखे। गिल के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या भी जल्द आउट हो गए। इसके बाद डेविड मिलर और साहा के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई। इसी बीच शाह ने अपना पचासा पूरा किया। रिद्धिमान साहा ने 38 गेंदों में 68 रन बनाए।टीम ने हालांकि साहा के आउट होने के बाद 140 रनों पर 5 विकेट खो दिए।यहां से राहुल तेवतिया और राशिद खान के बीच 59 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। तेवतिया ने फिर से बेहतरीन बल्लेबाजी की और 21 गेंदों में 40 रन बनाए। राशिद खान ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों में 31 रन बनाए। राशिद खान ने आखिरी ओवर में 3 छक्के जड़ और आखिरी गेंद में छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। गुजरात की तरफ से जहां और सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए, वही उमरान मलिक ने 4 ओवर में मात्र 25 रन देते हुए हार्दिक पांड्या सहित पांच विकेट प्राप्त किए और मैन ऑफ द मैच से नवाजे गए।


 एसआरएच 195-6 (20 ओवर) 

बल्लेबाजी: अभिषेक शर्मा 65(42), मार्कराम 56(40) 

बॉलिंग: शमी 3/39, यश दयाल 1/24 


जीटी 199-5 (20 ओवर) 

बल्लेबाजी: रिद्धिमान साहा (wk) 68(38),राहुल तेवतिया 40(21) 

बॉलिंग: उमरान मलिक 5/25, भुवनेश्वर कुमार 0/33


गुजरात टाइटंस 5 विकेट से जीता

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad