Ads Area

Uttrakhand News: पौड़ी में एक बड़ा हादसा होते होते टला, जब एक ट्रक देखते देखते जा समाया खाई में, लोगों ने कहा," यह ठेकेदारों की है गलती...."

 

Uttrakhand news

उत्तराखंड में सड़कों के हाल बेहाल होने से कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है जिनमें बहुत लोगों ने अपनों को खोया। यह सड़क की बदहाली तो दिखाता ही है साथ ही लापरवाही के चलते ऐसी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन अगर रोड पर एक वाहन खड़ा-खड़ा नीचे खाई में समा जाए तो यह पूरी तरीके से सड़क की बदहाली को दर्शाता है। जी हां इस खबर से आपको जरूर हैरानी हो रही होगी लेकिन ऐसा ही कुछ मामला आज यानी 13 मार्च को उत्तराखंड में देखने को मिला, जहां पर एक बड़ा वाहन देखते देखते खुद ब खुद पलट गया।

पौड़ी के बेंजवाड़ी क्षेत्र का यह मामला आया सामने, कच्ची सड़क पर फंसा ट्रक 

 बताया जा रहा है कि पौड़ी जनपद के एक गांव बेंजवाड़ी की यह घटना है जहां पर दिनदहाड़े लोगों ने ट्रक को खाई में समाते हुए देखा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। गनीमत यह रही कि वाहन से वाहन का ड्राइवर और हेल्पर पहले ही उतर गए, नहीं तो यह बहुत बड़ा हादसे का रूप ले सकता था। बताया जा रहा है कि जिस सड़क में यह हादसा हुआ वह कच्ची सड़क थी जिस वजह से ट्रक उस रोड में फंस गया था। इतने बड़े वाहन के फंसने से जमीन खुद-ब-खुद धंसने लगी और इसके चंद समय बाद वह वाहन खाई में जा समाया।

यह भी पढ़ें:

ड्रॉ हुआ अंतिम टेस्ट मैच, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का कटाया टिकट 

सड़क किनारे इकठ्ठा किया गया है रेता, अधिकारियों की लापरवाही का भी रहा यह नतीजा

ट्रक के कच्ची रोड में फंसने से ट्रक का पिछला पहिया धंसता चला गया और इसके बाद पूरा वाहन पलट गया बताया। यह भी जा रहा है कि रोड के ऊपर की तरफ किसी ने रेट का ढेरा लगा रखा था जिस वजह से मजबूरन ट्रक को किनारे से ले जाना पड़ा और आलम यह रहा कि ट्रक खाई में पलट गया। इसके अलावा कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह पूरी तरीके से रोड बनाने वाले ठेकेदारों तथा उससे संबंधित अधिकारियों का करा-कराया है कि, इतना कच्चा मटेरियल इस कच्ची रोड में इस्तेमाल किया गया।

देखें यह वीडियो: 


सौजन्य से: Devbhoomi Darshan 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad