![]() |
दोनों कप्तान मैच ड्रॉ होने के बाद |
हेडलाइंस
- इस मैच के ड्रॉ होने से भारतीय टीम ने 2-1 से जीती यह बॉर्डर गावस्कर सीरीज
- भारतीय टीम पहुंची वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में, अब दोनों टीमें मिलेंगी फाइनल मुकाबले में, जून माह में खेला जाना है फाइनल मुकाबला
- चार टेस्ट मैचों की सीरीज का यह पहला मैच रहा जब खेल पांचवे दिन तक गया
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट का आज पांचवा दिन खेला गया जिसमें मैच draw की स्थिति में खत्म हुआ। यह तीसरे दिन से ही लग रहा था कि इस मैच का कोई भी रिजल्ट नहीं सामने आएगा। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का एकमात्र ऐसा टेस्ट रहा जो 5 दिन तक खेला गया। इससे पिछले तीनों टेस्ट ऐसे रहे जो 2 से 3 दिन में खत्म हुए। इस मैच के साथ ही भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है और इस प्रकार से लगातार चौथी बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मात दी है। टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी जो कि 17 मार्च से शुरू होगी।
ट्रेविस हेड और मार्नुस लाबूशेन की शानदार पारियां, दोनों टीम की सहमति से लिया गया ड्रॉ का फैसला
आज ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 3 रनों से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत हालांकि खास नहीं रही और उसने 14 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद कि इस मैच में रोमांच आता, उससे पहले ही ट्रेविस हेड और विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक मार्नुस लाबूशेन खूंटा गाड़ कर खड़े रहे। दोनों बल्लेबाजों ने किसी भी तरह की वापसी का मौका भारतीय टीम को नहीं दिया। जब दोनों शतकीय साझेदारी कर चुके थी तब से ही इस मैच का रिजल्ट असंभव लग रहा था। अब मात्र औपचारिकता बची थी, हालांकि ट्रेविस हेड को जरूर अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा लेकिन इसके कुछ ही देर बाद दोनों टीमों के मैनेजमेंट की सहमति के चलते यह मैचों के नतीजे पर खत्म कर दिया गया। इस दौरान जहां ट्रेविस हेड 90 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा मार्नुस लाबूशेन से इन 63 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली और किसी अन्य गेंदबाज को सफलता हाथ नहीं लगी। इस मैच का आलम यह था कि आखिरी क्षणों में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाए।
भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बनाई जगह, लगातार दूसरी बार किया यह कारनामा
यह मैच का भले ही कोई रिजल्ट नहीं रहा हो लेकिन भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के फाइनल में पहुंच चुकी है और यह लगातार दूसरा मौका है जब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। हालांकि पहले भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा था क्योंकि जैसा कि यह मैच पहले से ही ड्रॉ की स्थिति पर समाप्त होना था। ऐसे में अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड की टीम से उम्मीद थी क्योंकि अभी न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें पहले टेस्ट में श्रीलंकाई टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया। ऐसे में लग रहा था कि वह यह मैच जीत जाएगी। बहरहाल न्यूजीलैंड यह मैच जीती और यहां भारतीय टीम का फाइनल का टिकट कट गया।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 480-10 (167.2 ओवर)
बल्लेबाजी: ख्वाजा 180(422), ग्रीन114(170)
बॉलिंग: अश्विन 6/91, शमी 2/134
भारत पहली पारी 571-10 (178.5 ओवर)
बल्लेबाजी: कोहली 186(364), शुभमन गिल 128(235)
बॉलिंग: लियोन 3/151, टी मर्फी 3/113
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 175-2 (78.1 ओवर)
बल्लेबाजी: ट्रैविस हेड 90(163), मारनस लबसचगने 63(213)
बॉलिंग: अक्षर पटेल 1/36, रविचंद्रन अश्विन 1/58
Write a Comment