![]() |
शतक लगाने के बाद विराट कोहली |
हेडलाइंस
- विराट कोहली ने लगाया 75 वां अंतरराष्ट्रीय शतक, 186 रनों की खेली पारी
- अक्षर पटेल और श्रीकर भारत ने भी दिया महत्वपूर्ण योगदान
- भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 88 रनों से है आगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा चौथा एवं आखिरी टेस्ट का आज चौथा दिन खेला गया जिसमें विराट कोहली की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर पलटवार करते हुए पहली बारी में बहुमूल्य 91 रनों की बढ़त प्राप्त कर ली है। भारत ने आज पहली पारी में 571 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 3 रन बना चुकी है। वह अभी भारत से 88 रनों से आगे है। यह बहुत मजेदार मैच होने को जा रहा है। भारत अगर ऑस्ट्रेलिया को कल यानी अंतिम दिन 91 रनों से पहले ही ऑल आउट कर देती है तो यह कोई चमत्कार से कम नहीं होगा और इंडिया यह मैच जीत सकती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया अब यह मैच को ड्रॉ करने की ओर देखेगी।
विराट कोहली का बेहतरीन शतक बनाए 183 रन अक्षर पटेल की भी शानदार पारी
आज भारतीय टीम ने 289-3 से खेलना आगे शुरू किया। इस दौरान तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके थे लेकिन इस दौरान जडेजा (28), टॉड मर्फी की एक गेंद पर लालच कर बैठे तथा बाउंड्री लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए। जडेजा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे श्रीकर भरत ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने भी विराट कोहली के साथ पारी आगे बढ़ाई। श्रीकर भरत हालांकि अपने करियर का पहला पचासा लगाने के नजदीक थे लेकिन वह 44 रनों पर नाथन लियोन के शिकार हो गए। इसके बाद अक्षर पटेल फ्रीज में उतरे और अक्षर पटेल ने भी अपनी शानदार फॉर्म को यहां जारी रखा। अक्षर पटेल ने 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान अक्षर पटेल तथा विराट कोहली के बीच भी 50 से अधिक रनों की साझेदारी हुई और यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार है जब शुरुआत के छह विकेट के लिए 50 से अधिक रन जोड़े गए हो। अक्षर पटेल इसके बाद मिचेल स्टार्क की गेंद पर प्लेड ऑन हो गए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा इसके बाद हालांकि भारतीय पारी को समेटने में ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़ा। इस दौरान जहां उमेश यादव रन आउट हुए तो आखिरी विकेट के रूप में कोहली पवेलियन लौटे। भारतीय पारी के दौरान श्रेयस बल्लेबाजी करने नहीं उतरे क्योंकि वह चोटिल थे। इस वजह से दूसरी पारी में भारतीय टीम की तरफ से सिर्फ 10 ही खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की। इस तरह से भारतीय टीम 571 पर ऑल आउट हुई जिसमें विराट कोहली की शानदार पारी शामिल रही। उन्होंने 186 रनों की मैराथन पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 15 चौके जड़े।
टॉड मर्फी और नाथन लियोन को मिले तीन-तीन विकेट
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों की बात करें तो उनके सबसे सफल गेंदबाज टॉड मर्फी तथा नाथन लियोन रहे जिनको तीन-तीन विकेट प्राप्त हुए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क को एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया ने निकालें 6 ओवर, नहीं गिरने दिया कोई विकेट
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की हालांकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट ने भारतीय टीम सहित सभी को चौंकाते हुए युवा स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन को ओपनिंग के लिए भेजा जिन्होंने ट्रेविस हेड का साथ दिया। मैथ्यू कुह्नमैन के सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरना सभी के लिए हैरानी से कम नहीं था क्योंकि पहली पारी में वे 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। बहरहाल उन्होंने, हालांकि खाता नहीं खुला लेकिन ट्रेविस हेड के साथ मिलकर 6 ओवर खेलें तथा ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रकार कोई भी विकेट नहीं गवांया। अभी ऑस्ट्रेलिया 3 रन बना चुकी है।
विराट कोहली बने सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
इस मैच में विराट कोहली जोकि लिमिटेड ओवर क्रिकेट में तो फॉर्म में आ चुके थे लेकिन टेस्ट में उनका फॉर्म में आना अभी बाकी था। बहरहाल अंतिम टेस्ट में उन्होंने लाजवाब फॉर्म दिखाई तथा चौथे दिन लगभग पूरे ही दिन उन्होंने बल्लेबाजी की। कोहकी ने शतक का सूखा खत्म करते हुए उन्होंने 186 रन बनाए। आपको बता दें कि विराट कोहली ने इससे पहले अपना आखिरी शतक 2019 में लगाया था जबकि आखिरी अर्धशतक जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था। जब विराट कोहली ने आज शतक लगाया तो वह सचिन तेंदुलकर के बाद अब दूसरे नंबर पर आ चुके हैं। तेंदुलकर के नाम जहां 100 शतक है वहीं अब विराट कोहली 75 शतक लगा चुके हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग का नाम आता है जिनके नाम 71 शतक है।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 480-10 (167.2 ओवर)
बल्लेबाजी: ख्वाजा 180(422), ग्रीन114(170)
बॉलिंग: अश्विन 6/91, शमी 2/134
भारत पहली पारी 571-10 (178.5 ओवर)
बल्लेबाजी: कोहली 186(364), शुभमन गिल 128(235)
बॉलिंग: लियोन 3/151, टी मर्फी 3/113
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 3-0 (6 ओवर)
बल्लेबाजी: ट्रैविस हेड 3(18), मैथ्यू कुह्नमैन 0(18)
बॉलिंग: रविचंद्रन अश्विन 0/1 रवींद्र जडेजा 0/1
चौथा दिन: स्टंप्स - ऑस्ट्रेलिया 88 रनों से पीछेStumps on Day 4⃣ of the Fourth #INDvAUS Test!#TeamIndia 🇮🇳 88 runs ahead in the Final Test and Australia will resume batting tomorrow at 3/0.
We will back tomorrow with Day 5 action!
Scorecard - https://t.co/8DPghkx0DE @mastercardindia pic.twitter.com/Rf72OD81YR
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
Stumps on Day 4⃣ of the Fourth #INDvAUS Test!#TeamIndia 🇮🇳 88 runs ahead in the Final Test and Australia will resume batting tomorrow at 3/0.
We will back tomorrow with Day 5 action!
Scorecard - https://t.co/8DPghkx0DE @mastercardindia pic.twitter.com/Rf72OD81YR
Write a Comment