हेडलाइंस
- शुभमन गिल ने लगाया अपना दूसरा टेस्ट शतक, 128 रनों की खेली शानदार पारी
- विराट कोहली की फॉर्म में वापसी, अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे
- भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 191 रनों से है पीछे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन खेला गया जिसमें भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को इस मैच में वापसी कराते हुए शतकीय पारी खेली। जिस तरह से यह मैच खेला जा रहा है उस हिसाब से यह मैच ड्रॉ की स्थिति पर खत्म होने की कगार पर खड़ा है। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए थे और वह अभी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है।
शुभमन गिल की शतकीय पारी, पहले रोहित शर्मा तो उसके बाद पुजारा के साथ आगे बढ़ाई पारी
इस मुकाबले में बिना कोई विकेट गवाएं भारतीय टीम ने 36 रनों से आगे खेलना शुरू किया। इस दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा तथा शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी निभाई, दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। इस दौरान रोहित शर्मा जो कि सेट हो गए थे, वह 35 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने शुभमन गिल का साथ दिया। दोनों के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान शुभमन गिल ने अपना शतक पूरा किया। यह उनके करियर का दूसरा टेस्ट शतक रहा।चेतेश्वर पुजारा हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे और लगातार दूसरे अर्धशतक से चूक गये। पुजारा ने 42 रनों की पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली ने भी शुभमन गिल का अच्छा साथ दिया शुभमन गिल इस दौरान लियोन का शिकार हो गए। गिल ने 128 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा। 245 रनों के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा। इसके बाद विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। विराट कोहली जहां आम शतक लगाकर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं वही जडेजा भी 16 रनों पर नाबाद है। दोनों के बीच44 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 480-10 (167.2 ओवर)
बल्लेबाजी: ख्वाजा 180(422), ग्रीन114(170)
बॉलिंग: अश्विन 6/91, शमी 2/134
भारत पहली पारी 289-3 (99 ओवर)
बल्लेबाजी: शुभमन गिल 128(235), विराट कोहली 59(128)
बॉलिंग: नाथन लियोन 1/75, टोड मर्फी 1/45
तीसरा दिन: स्टंप्स - भारत 191 रनों से पीछेIND vs AUS 4th Test day 3 Highlights: शुभमन गिल ने शानदार पारी, भारतीय टीम की कराई मैच में वापसी, ड्रॉ की ओर अग्रसर हुआ यह मैच https://t.co/XGnmSODLjH #INDvAUS #BGT23 #ShubmanGill @BCCI
— CRIC ADDA (@adda_cric) March 11, 2023
IND vs AUS 4th Test day 3 Highlights: शुभमन गिल ने शानदार पारी, भारतीय टीम की कराई मैच में वापसी, ड्रॉ की ओर अग्रसर हुआ यह मैच https://t.co/XGnmSODLjH #INDvAUS #BGT23 #ShubmanGill @BCCI
— CRIC ADDA (@adda_cric) March 11, 2023
Write a Comment