हाइलाइट्स
- कैमरून ग्रीन ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का पहला शतक, बनाए 114 रन
- उस्मान ख्वाजा ने खेली मैराथन पारी, 180 रन बनाकर हुए आउट
- भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गवाएं बनाए 36 रन
- अश्विन ने की शानदार गेंदबाजी, चटकाए 6 विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन खेला गया। दूसरे खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत स्थिति में इस टेस्ट मैच में पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में पहली पारी में 480 रन बनाए और भारतीय टीम दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गवाएं 36 रन बना चुकी है। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे हैं। अगर उसे ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में हराना है तो उसके सभी बल्लेबाजों को बड़ी पारियां खेलनी होगी। स्टंप्स तक रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल नाबाद रहे।
उस्मान ख्वाजा दोहरे शतक से चूके, कैमरून ग्रीन का भी बेहतरीन शतक
दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 255 रनों से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आज भी बेहतरीन बल्लेबाजी की खासकर से पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने। दोनों बल्लेबाजों ने भारत को पहले सेशन में कभी भी विकेट चटकाने का मौका नहीं दिया। इस दौरान जहां उस्मान ख्वाजा ने 150 रनों का आंकड़ा पार किया तो ग्रीन ने भी अपना पहला शतक लगाया। पहले सेशन में भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं चटका सके हालांकि दूसरे सेशन में भारतीय टीम के गेंदबाजों द्वारा अच्छी गेंदबाजी की गई। इस दौरान जहां कैमरून ग्रीन की विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद 2 विकेट और गंवा दिए लेकिन एक छोर से उस्मान ख्वाजा टिके हुए थे। हालांकि बड़ी देर बाद उस्मान ख्वाजा को अक्षर पटेल ने आउट कर भारत को बहुत बड़ी राहत दिलाई। इसके बाद भारत ने 409 रनों की स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट चटकाए लिए थे और लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 450 रनों की स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी लेकिन नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने दिया। दोनों ने नौवें विकेट के लिए 70 रन जोड़े और इसी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 480 रन बनाने में कामयाब रहा। ऑस्ट्रेलिया की टीम से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए जिन्होंने 180 रनों की मैराथन पारी खेली तथा लगातार 5 सेशन बल्लेबाजी की। कैमरून ग्रीन ने 114 रनों की अच्छी पारी खेली। इसके अलावा नाथन लियोन 34 तो टॉड मर्फी 41 रन बनाकर आउट हुए।
अश्विन की शानदार गेंदबाजी, झटके छह विकेट
जहां भारतीय टीम पहले सेशन में एक भी विकेट चटकाने में नाकाम रही थी लेकिन दूसरे सेशन के बाद ऐसा नहीं हुआ और रविचंद्रन अश्विन शानदार गेंदबाजी का मुशायरा पेश किया। इसी के साथ उन्होंने 6 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले।
भारत की सधी हुई शुरुआत, नहीं गिरने दिया कोई विकेट
ऑस्ट्रेलिया को 480 रनों पर ऑल आउट करने के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी शुरू की और इस बार भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा तथा शुभमन गिल ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों बल्लेबाज अभी तक रन 36 जोड़ चुके हैं रोहित शर्मा जहां 17 रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं गिल 18 रनों पर नाबाद है।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 480-10 (167.2 ओवर)
बल्लेबाजी: ख्वाजा 180(422), ग्रीन114(170)
बॉलिंग: अश्विन 6/91, शमी 2/134
भारत पहली पारी 36-0 (10 ओवर)
बल्लेबाजी: शुभमन गिल 18(27) रोहित शर्मा (सी) 17(33)
बॉलिंग: मैथ्यू कुह्नमैन 0/3, मिचेल स्टार्क 0/7
Write a Comment