हाइलाइट्स
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन आज से हुआ शुरु
- उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ बनाया अपना पहला शतक
- 4 मैचों की सीरीज में भारत अभी 21 से आगे
आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला शुरू हो गया है जिसका आज पहला दिन खेला गया। पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की तथा वह पहले ही दिन से मजबूत स्थिति में आ गई है। आपको बता दें कि इस समय भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। आज का दिन पूरी तरीके से उस्मान ख्वाजा के नाम रहा। उस्मान ख्वाजा की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया दिन के खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए हैं। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा के साथ कैमरून ग्रीन टिके हुए हैं।
उस्मान ख्वाजा 13 साल में भारतीय सरजमीं में शतक जड़ने वाले बने पहले लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया के ओपनरों ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने इस निर्णय को सही भी ठहराया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान ट्रेविस हेड, जो कि आक्रामक पारी खेल रहे थे, वह लंबा शॉट खेलने के प्रयास में अश्विन की गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे। इसके बाद क्रीज पर उतरे मारनस लाबूशेन को मोहम्मद शमी ने चारों खाने चित करते हुए बोल्ड कर दिया। 72 रनों पर 2 विकेट गंवाने के बाद स्टीव स्मिथ ने उस्मान ख्वाजा का साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। स्टीव स्मिथ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और लग रहा था कि वह सीरीज का पहला पचासा बनाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद पीटर हैंडस्कॉन्ब भी अच्छी ले में नजर आ रहे थे लेकिन उन्हें भी मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। 4 विकेट गिरने के बाद उस्मान ख्वाजा का साथ देने कैमरन ग्रीन उतरे और दोनों ने इसके बाद का खेल खत्म होने तक कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। इस दौरान उस्मान ख्वाजा ने अपना शतक पूरा किया और यह उनका भारत के खिलाफ पहला शतक तथा कुल 14 शतक है। ग्रीन ने भी उनका बखूबी साथ दिया। ग्रीन 49 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि उस्मान ख्वाजा भी 104 रनों के साथ क्रीज पर बने हुए हैं। दोनों बल्लेबाज अभी तक छठे विकेट के लिए 85 रन जोड़ चुके हैं।
मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके तो जडेजा- अश्विन को मिली एक-एक सफलता
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो कोई भी ऐसा भारतीय गेंदबाज नहीं रहा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों से एक कठिन सवाल पूछे। मोहम्मद शमी को दो विकेट जरूर मिले लेकिन वह भी इस दौरान महंगे साबित हुए। इसके अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव भी कोई सफलता हासिल करने में सफल नहीं रहे। मोहम्मद शमी के अलावा रविंद्र जडेजा तथा अश्विन को एक-एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 255-4 (90 ओवर)
बल्लेबाजी: उस्मान ख्वाजा 104(251), कैमरन ग्रीन 49(64)
बॉलिंग: मोहम्मद शमी 2/65, रविचंद्रन अश्विन 1/57
Write a Comment