Ads Area

IPL 2021,MI vs SRH Preview:विलियमसन की टक्कर रोहित से, पिछला मैच दमदार तरीके से जीती है मुंबई

आज शाम का मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। अगर दोनों टीमों की बात करें, तो मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है और हैदराबाद आखिरी स्थान पर है। हैदराबाद चाहेगी कि, वह यह मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में थोड़ा ऊपर आए।

नए कप्तान के लिए चुनौती- हैदराबाद के नए कप्तान केन विलियमसन के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती होगी। बता दें कि, हैदराबाद ने पिछले मैच से पहले डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर विलियमसन को नया कप्तान बनाया हालांकि टीम को पिछले मैच में विलियमसन की कप्तानी में हार के मुंह का सामना करना पड़ा और वह खुद बैटिंग से प्रभावित नहीं कर पाए। अब देखने वाली बात यह होगी कि विलियमसन टीम को आगे कैसे ले जाएंगे।


मुंबई का मनोबल ऊंचा-अगर हम मुंबई की बात करें तो वह पिछला मैच दमदार तरीके से जीत कर आए हैं। मुंबई ने पिछले मैच में चेन्नई से मिले 218 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। हालांकि उस मैच में गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से चेन्नई के बल्लेबाजों को प्रभावित नहीं कर पाए थे, उसके मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट भी चेन्नई के बल्लेबाजों के सामने असहज नजर आए और राहुल चाहर भी अपनी फिरकी में फसाने में नाकाम रहे। आज देखने वाली बात होगी कि किस तरह मुंबई के गेंदबाज हैदराबाद के बल्लेबाजों पर लगाम लगाएंगे। अगर मुंबई की बल्लेबाजी की बात करें तो हर मैच में अलग-अलग बल्लेबाजों ने मुंबई को जीत दिलाई है हालांकि टीम के पास क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा के रूप में विस्फोटक ओपनिंग कंबीनेशन है लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अभी तक नाकाम रहे हैं चाहे वह सूर्यकुमार यादव हों या ईशान किशन। हालांकि जिस तरह पोलार्ड ने पिछले मैच में बल्लेबाजी की उससे टीम के लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों  हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या का मनोबल जरूर बढ़ा होगा। 

मनीष पांडे और बेयरस्टो से विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद- वहीं अगर हैदराबाद के बल्लेबाजी की बात करें तो अभी तक उसकी सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी हर मैच में अलग-अलग नजर आई है। पहले डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा फिर डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो और फिर पिछले  मैच में जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे की जोड़ी नजर आई और दोनों ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई इनसे दोबारा वही उम्मीद रहेगी और अगर बात करें मिडिल ऑर्डर की तो केन विलियमसन के अलावा और सभी बल्लेबाज नाकाम रहे हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार और नटराजन के चोटिल होने से टीम की गेंदबाजी बहुत कमजोर हो गई है राशिद खान के अलावा और सभी गेंदबाज अपना असर नहीं छोड़ पाए हैं खासकर से संदीप शर्मा तो आज के मैच में उम्मीद रहेगी कि संदीप शर्मा अच्छा प्रदर्शन करें। पिछले मैच में टीम मैनेजमेंट ने मोहब्बत नबी को मौका दिया था लेकिन वह भी बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगा सके।

वॉर्नर को मौका मिलेगा या नहीं - टीम के मुख्य खिलाड़ी और हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को पिछले मैच में मौका नहीं मिला था उनकी जगह मोहम्मद नबी को शामिल किया गया था लेकिन वह भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।ऐसे में देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में दोबारा मौका मिलता है या नहीं। हालांकि अगर वह खेलते हैं तो टीम की बल्लेबाजी बहुत मजबूत हो जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad