हेडलाइन्स:
- पहले दिन का खेल खत्म होने तक 108-4 रनों पर श्रीलंका
- जडेजा ने बनाया शानदार शतक,175 रनों पर रहे नाबाद
- 466 रनों से पीछे अभी श्रीलंका
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच का दूसरा दिन भी भारत के नाम रहा। जहां पहले दिन ऋषभ पंत और हनुमा विहारी ने शानदार पारी खेली थी वही दूसरे दिन स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। क्रीज पर पथुम निसंका(22*) और चरिथ असलंका(1*) मौजूद हैं।
जडेजा की पहले अश्विन फिर शमी के साथ साझेदारी- दूसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 356 रनों से आगे खेलने उतरी भारत की दूसरे दिन भी अच्छी शुरूआत रही।पहले जडेजा और अश्विन के बीच 130 रनों की साझेदारी हुई ।इस बीच जडेजा और अश्विन,दोनों ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया।हालांकि इसके बाद अश्विन आउट हो गए उन्होंने 68 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे जयंत यादव भी जल्द ही चलते बने लेकिन फिर इसके बाद जडेजा और मोहम्मद शमी ने नाबाद शतकीय साझेदारी की।जडेजा ने अपने करियर की शानदार पारी खेली उन्होंने नाबाद 175 रन बनाए, हालांकि वे अपना दोहरा शतक बना सकते थे लेकिन भारत ने 574/8 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी।
श्रीलंका की खराब शुरुआत-इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।टीम ने पहला विकेट 48 रनों पर गवाने के बाद 103 रनों तक 4 विकेट खो दिए।कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (28) ,लाहिरू थिरिमाने (17),एंजेलो मैथ्यूज (22) और धनंजय डि सिल्वा (1) कुछ खास नहीं कर सके।भारत की तरफ से अभी तक अश्विन 2 विकेट चटका चुके हैं तो जडेजा और बुमराह ने भी 1-1 विकेट चटकाए।
भारत पहली पारी 574-8 घोषित (129.2 ओवर)
बल्लेबाजी: रवींद्र जडेजा 175(228), पंत(विकेटकीपर) 96(97)
बॉलिंग: लकमल 2/90, एम्बुलडेनिया 2/188,
SL पहली पारी 108-4 (43 ओवर)
बल्लेबाजी:दिमुथ करुणारत्ने (सी) 28 (71), पथुम निसानका 26(75)
बॉलिंग: रविचंद्रन अश्विन 2/21, जसप्रीत बुमराह 1/20
दिन 2: स्टंप्स - श्रीलंका 466 रनों से पीछे
Discover the 10-Second Morning Trigger that boosts metabolism, click below to purchase
https://www.digistore24.com/redir/348520/AniketK/
Write a Comment