हेडलाइन्स:
- पहली पारी में पांच विकेट सहित नौ विकेट लिए जडेजा ने
- अश्विन ने भी 4 चटकाए विकेट
- मैन ऑफ द मैच से नवाजे गए रविंद्र जडेजा
भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट भारत ने जीत लिया है और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।भारत ने पहली पारी 574 रनों पर घोषित की थी जिसके जवाब में श्रीलंका पहली पारी में 174 रनों पर ढेर हो गई।पहली पारी में 400 रनों की बढ़त मिलने के बाद फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंका फिर 178 रनों पर सिमट गई और भारत में एक पारी तथा 222 रनों से मैच जीत लिया।
जडेजा और अश्विन की घातक गेंदबाजी- तीसरे दिन 108-4 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंका के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों खासकर से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के सामने घुटने टेकते नजर आए। पथुम निसांका (61) और चारिथ अस्लांका (29) ही कुछ देर टिक सके। पहली पारी में भारत की ओर से जडेजा के 5 विकेट के अलावा रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
दूसरी पारी में भी चमके जडेजा- इसके बाद फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में भी भारतीय स्पिनरों के सामने असहज नजर आए।दूसरी पारी में श्रीलंका रनों पर सिमट गई।इस पारी में डिकवेला ने ही सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (27), धनंजय डी सिल्वा (30 ) और उसके सबसे अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (28) कोई कमाल नहीं कर सके।दूसरी पारी में जडेजा ने चार विकेट लिए जबकि अश्विन को भी चार विकेट मिले।
भारत पहली पारी 574-8 घोषित (129.2 ओवर)
बल्लेबाजी: रवींद्र जडेजा 175(228), पंत(विकेटकीपर) 96(97)
बॉलिंग:लकमल 2/90, एम्बुलडेनिया 2/188
श्रीलंका पहली पारी 174-10 (65 ओवर)
बल्लेबाजी: पथुम निसानका 61(133), असलंका 29(64) बॉलिंग: रवींद्र जडेजा 5/41, अश्विन 2/49
श्रीलंका 2nd Inns 178-10 (f/o) (60 ओवर)
बल्लेबाजी: निरोशन डिकवेला (wk) ,51(81) धनंजया डी सिल्वा 30(58)
बॉलिंग: रविचंद्रन अश्विन 4/47, रवींद्र जडेजा 4/46
भारत एक पारी और 222 रन से जीता
Write a Comment