आईपीएल सीजन 15 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला हुआ। कोलकाता जहां पहला मैच जीतकर यहां पहुंची थी, वही बेंगलुरु 200 रन बनाने के बावजूद अपना पहला मैच हारी थी। इस मैच में बेंगलुरु ले कोलकाता को 4 विकेटों से हरा दिया है कोलकाता से मिले कोलकाता से मिले 129 रनों के लक्ष्य के जवाब में बेंगलुरु ने 4 गेंद शेष रहते 3 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। हालांकि यह मुकाबला एक समय पर रोमांचक हो गया था और बेंगलुरु को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे लेकिन दिनेश कार्तिक ने लगातार दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए टीम 18.5 ओवरों में 128 रनों पर सिमट गई टीम की तरफ से आंद्रे रसैल ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 20 से ज्यादा रन बनाएं रसल ने 25 रन बनाए। इसके बाद उमेश यादव 18 रनों के साथ कोलकाता की तरफ से दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे।टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 9(10) और कप्तान श्रेयस अय्यर 13(10) भी सस्ते में निपट गए। बेंगलुरु की तरफ से सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया वानिंदू हसारंगा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए वही आकाशदीप को भी तीन विकेट मिले। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने भी 4 ओवरों में मात्र 11 देते हुए दो विकेट लिए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसके प्रमुख बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली जल्द ही आउट हो गए। टीम ने 7 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहां से डेविड विली और शेरफेन रदरफोर्ड के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई हालांकि डेविड विली के आउट होने के बाद टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।लेकिन शाहबाज अहमद के 20 गेंदों में 27 रनों की बदौलत टीम लक्ष्य के करीब पहुंची। इसके अलावा शरफेन रदरफोर्ड ने 28 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से टिम साउदी ने तीन विकेट झटके तो उमेश यादव को भी दो विकेट मिले।
केकेआर 128-10 (18.5 ओवर)
बल्लेबाजी: रसेल 25(18),उमेश 18(12)
बॉलिंग: हसरंगा 4/20, आकाश दीप 3/45
आरसीबी 132-7 (19.2 ओवर)
बल्लेबाजी: शेरफेन रदरफोर्ड 28(40),शाहबाज अहमद 27(20)
बॉलिंग: टिम साउथी 3/20,उमेश यादव 2/16
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3 विकेट से जीता
Write a Comment