पंजाब किंग से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान काशी निराश दिखे। पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान जडेजा ने कहा की हमने शुरुआत अच्छी की। मैं मानता हूं कि हमने अंतिम ओवरों में 10-15 रन अतिरिक्त दे दिए। हम अपने प्लान को अच्छे से एग्जीक्यूट नहीं कर पाए। रायडू ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन जैसा मैंने पहले कहा के अगर हम उनको 175 रनों से पहले रोक लेते तो यह हमारे लिए अच्छा होता।
जडेजा ने आगे कहा, "हमें पहले 6 ओवरों में अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही है तो यह एक ऐसी जगह है जहां हम पिछड़ रहे हैं।उम्मीद करते हैं कि हम मजबूती से वापस आएंगे।"
आपको बता दें कि कल हुए मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रनों से हराकर अपनी इस सीजन की चौथी जीत दर्ज की थी पंजाब ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना पाई।
वही विजेता कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा कि हम कुछ टॉस और जीतना चाहेंगे,हमने अभी तक सिर्फ एक टॉस जीता है।मैंने सोचा कि अर्शदीप अच्छी बॉलिंग करेगा उसने कठिन ओवर डाले हैं वह हमारे लिए शानदार रहे हैं।
रबाडा की तारीफ करते हुए मयंक ने कहा कि रबाडा ने भी अच्छी गेंदबाजी की और जिस स्टेज पर उसने ऋतुराज गायकवाड और अंबाती रायुडू को आउट किया वह शानदार था।
आगे उन्होने कहा कि एक टीम के रूप में हमें स्मार्ट बनना पड़ेगा।आप चाहते हैं कि आपके विपक्षी लंबी साइड की ओर ज्यादा से ज्यादा खेलें। एक बल्लेबाज़ के तौर पर यहां तक कि अगर आप गेंद को मिस हिट करते हैं, आपको अच्छा परिणाम मिलेगा।यह बहुत जरूरी है कि जो मोमेंटम हमने प्राप्त किया है उसको आगे ले जाएं। हमने अभी एक ही जीता है लेकिन हम चाहते हैं कि इस बाउंस पर दो या तीन मैच जीतें।
Write a Comment