Ads Area

IPL 2022, RCB vs RR Highlights: Banglore के बल्लेबाज़ फिर से हुए फ्लॉप,Riyan Parag के पचासे की बदौलत Rajsthan ने 29 रनों से जीता मुकाबला

आईपीएल सीजन 15 का 39 हुआ मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने बेंगलुरु को 29 रन से हराकर इस सीजन अपनी 8 मैचों में छठी जीत दर्ज करते हुए फिर से पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जगह बनाई। वही बेंगलुरु पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। राजस्थान से मिले 145 रनों के लक्ष्य के जवाब में बैंगलोर 115 रनों पर सिमट गई



इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत खराब रही और पिछले दो मैचों में लगातार शतक बनाने वाले जॉस बटलर इस बार नाकाम रहे। वे 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने। इसके बाद टीम ने 33 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए।पदीक्कल इस बार सिर्फ 7 रन ही बना पाए।इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रविचंद्रन अश्विन ने शुरुआत अच्छी की लेकिन 17 रन बनाकर आउट हो गए।कप्तान संजू सैमसन ने 27 रन बनाए।


टीम ने जहां नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोए वहीं रियान पराग ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। इससे पहले वह कुछ खास नहीं कर पाए थे।रियान पराग ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए जिसकी बदौलत राजस्थान 144 रनों के स्कोर तक पहुंचा। बेंगलुरु की तरफ से जोश हेजलवुड और  वानिंदु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवरों में क्रमशः 19 और 23 रन देकर दो-दो विकेट अपने नाम किए ।


इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत फिर से खराब रही। पिछले दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले विराट कोहली इस बार बतौर ओपनर उतरे लेकिन 9 रन बनाकर आउट हो गए।टीम ने इसके बाद 37 रनों पर लगातार फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट खो दिए। प्लेसिस ने 23 रन बनाए तो मैक्सवेल इस बार खाता नहीं खोल सके।इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे रजत पाटीदार 16(16) और शाहबाज अहमद 17(27) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन अश्विन ने दोनों को पवेलियन भेज दिया।इस सीजन टीम की जान रहे दिनेश कार्तिक 6(4) इस बार रनआउट हो गए। बैंगलोर ने 92 रनों पर ही अपने 7 विकेट गवां दिए।आलम यह रहा कि टीम 115 रनों पर सिमट गई। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान फाफ डु प्लेसिस 23(21) ने बनाए। वानिंदु हसरंगा 18 रनों के साथ दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। राजस्थान की ओर से कुलदीप सेन ने अच्छी गेंदबाजी की और 20 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। अश्विन को भी तीन विकेट मिले


आरआर 144-8 (20 ओवर)

 बल्लेबाजी: रियान पराग 56(31) सैमसन (सी) (विकेटकीपर) 27(21) 

बॉलिंग: हेज़लवुड 2/19, हसरंगा 2/23 


आरसीबी 115-10 (19.3 ओवर) 

बल्लेबाजी: फाफ डु प्लेसिस (सी) 23(21),वानिंदु हसरंगा 18(13)

बॉलिंग: कुलदीप सेन 4/20, रविचंद्रन अश्विन 3/17


राजस्थान रॉयल्स 29 रन से जीता

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad