आईपीएल (Indian Premier League)के सीजन 15 के 30 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals)और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला खेला गया जिस मुकाबले में राजस्थान ने पहले जॉस बटलर(Jos Buttler) के शतक और फिर यजुवेंद्र चहल(Yajuvendra Chahal) की हैट्रिक की बदौलत कोलकाता को 7 रनों से हराया।राजस्थान से मिले 218 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता 210 रनों पर सिमट गई।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही और जॉस बटलर ने देवदत्त पदिक्कल 24(18) के साथ पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े । बटलर ने इसके बाद कप्तान संजु सैमसन के साथ 67 रनों की साझेदारी की।सैमसन अच्छा खेल रहे थे लेकिन आंद्रे रसैल की गेंद पर आउट हो गए।सैमसन 38(19) के आउट होने के बाद बटलर ने अपना इस सीजन का दुसरा शतक बनाया हालांकि इसके बाद वे आउट हो गए। बटलर ने 61 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों के साथ 103 रन बनाए।इसके बाद सिमरन हेट मायर ने अंतिम ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करी और 26* रन बनाए। कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन ने दो विकेट चटकाए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने शून्य पर ही अपना विकेट गंवा दिया।इसके बाद आरोन फिंच और कप्तान श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 9 ओवरों में 107 रन जोड़कर अच्छी नीव रखी।इस दौरान फिंच काफी आक्रामक दिखे,उन्होंने अर्धशतक बनाते मात्र 28 गेंदों में 58 रन बना डाले। फिंच के आउट होने के बाद अय्यर ने नीतीश राणा के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े लेकिन इसके बाद केकेआर ने लगातार विकेट खोए हालांकि एक छोर से अय्यर अच्छी पारी खेल रहे थे लेकिन पारी के 17 वे ओवर में चहल ने लगातार तीन गेंदों पर श्रेयस अय्यर,शिवम मावी और पैट कमिंस के विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 85 रन बनाए।कोलकाता को आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी और उसके 2 विकेट शेष थे लेकिन ओबेद मैककॉय ने शानदार गेंदबाजी की और ओवर की दूसरी गेंद पर शेल्डन जैक्सन और चौथी गेंद पर उमेश यादव का विकेट लेकर राजस्थान को मुकाबला जिता दिया।चहल ने हैट्रिक सहित 5 विकेट चटकाए वहीं ओबेद मैककॉय ने 2 विकेट लिए।
आरआर 217-5 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: जोस बटलर 103(61),सैमसन (सी) 38(19)
बॉलिंग:नरेन 2/21, शिवम मावी 1/34
केकेआर210-10 (19.4 ओवर)
बल्लेबाजी:श्रेयस अय्यर (सी) 85(51) ,एरोन फिंच 58(28)
बॉलिंग:युजवेंद्र चहल 5/40 ,ओबेद मैककॉय 2/41
राजस्थान रॉयल्स 7 रन से जीता
Write a Comment