Ads Area

IPL 2022:आईपीएल के पांचवे सप्ताह बाद कैसी है टीमों की स्थिति,कौन सी टीमें हैं प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार

लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले के साथ आईपीएल के पांचवे सप्ताह का खेल खत्म हो गया। इस सप्ताह सभी टीमों अच्छा खेल दिखाया लेकिन मुंबई इंडियंस एकमात्र ऐसी टीम रही जो अभी तक पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोलने में नाकाम रही है। इस सप्ताह उसने दो मैच खेले और दोनों मैच गंवाए।



इस सप्ताह की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से हुई जिसमें कई बड़े रिकॉर्ड बने इस मैच में जॉस बटलर ने शतक लगाया वही यजुवेंद्र चहल ने इस सीजन की पहली हैट्रिक ली।


चलिए नजर डालते हैं किस टीम ने कितने मैच खेले और कितने जीते-

चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स,गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने इस दौरान एक एक मैच खेला जिसमें उनको जीत मिली। लखनऊ सुपरजाइंट्स, दिल्ली कैपिटल और आरसीबी ने इस सप्ताह दो मैच खेले जिसमें उनको एक जीत और एक हार मिली। कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस दो ऐसी टीमें रही जिन्होंने दो मैच खेले और दोनों में हार मिली वही राजस्थान रॉयल्स ऐसी टीम रही जिसने दो मैच खेले और दोनों मैच जीते। दिल्ली ने एक मैच खेला जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा।

पॉइंट्स टेबल:-

इस सप्ताह के खेल के बाद टॉप 4 में गुजरात टाइटंसस, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स मौजूद है। 

Indian Premier League 2022 - Points Table

TeamsPWLPtsNrr
गुजरात टाइटंस76112+0.396
सनराइजर्स हैदराबाद75210+0.691
राजस्थान रॉयल्स75210+0.432
लखनऊ सुपर जायंट्स85310+0.334
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर85310-0.472
दिल्ली कैपिटल्स7346+0.715
कोलकाता नाइट राइडर्स8356+0.080
पंजाब किंग7346-0.562
चेन्नई सुपर किंग्स7254-0.534
मुंबई इंडियंस 8080-1.000

इस सप्ताह के मुकाबले:-


25 अप्रैल, पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 

 अप्रैल 26, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स

अप्रैल 27, गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद अप्रैल 28, दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट 

अप्रैल 29, पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

अप्रैल 30, गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 30 अप्रैल,राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस 

 मई 01, दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स 

मई 01, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad