Ads Area

IPL 2022: कुलदीप यादव का बयान,चहल ने किया प्रेरित,कहा कि इस बार पर्पल कैप चहल के नाम सजेगी

आईपीएल सीजन 15 के 41वें मैच में दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और शानदार गेंदबाजी के लिए उनको मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।उनसे चहल के बारे में भी पूछा गया और भी बहुत सारे प्रश्न पूछे गए।चलिए देखते हैं क्या कुछ कहा कुलदीप ने



कुलदीप ने कहा,'मैं एक बेहतर गेंदबाज बन सकता था, लेकिन मैं मानसिक रूप से पहले से ज्यादा मजबूत हूं। जब आप जीवन में असफल होते हैं तो आप वह चुनते हैं जिसमें आप सुधार कर सकते हैं और यही वह चीज है जिसे मुझे सुधारना था। मुझे अब असफल होने का डर नहीं है। मुझे रसेल का विकेट पसंद आया क्योंकि मैंने उसे सेट किया था, यह मेरी योजना थी और जब कुछ कुछ डॉट गेंदे हुई तो मुझे पता था कि वह बाहर निकल जाएगा। यह मेरे लिए सबसे अच्छा आईपीएल सीजन है। मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाज क्या करेगा और अगर मैं रन दे दूं तो क्या होगा। मेरा ध्यान सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने पर रहा है।"

ऋषभ पंत के कैच को लेकर कुलदीप बोले,"मुझे लगा कि बल्ला है लेकिन लगा कि गेंद जमीन को छू गई है लेकिन जब ऋषभ ने डीआरएस लिया तो मैं सकारात्मक था, यह एक महत्वपूर्ण विकेट था क्योंकि श्रेयस अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। 

जब उनसे चहल के साथ मुकाबले को लेकर पूछा गया तो कुलदीप ने कहा कि चहल से कभी कोई मुकाबला नहीं रहा। वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं और उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। जब मैं चोटिल हुआ तो वह मुझे प्रेरित करता रहा और मुझे उम्मीद है कि वह पर्पल कैप जीतेगा।

कल हुए मैच में कुलदीप यादव ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी।उन्होंने 3 ओवर डाले जिसमें उन्होंने मात्र 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिसमें दो विकेट तो लगातार दो गेंदों में आए थे जबकि श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसैल को उन्होंने एक ही ओवर में पवेलियन भेज दिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad