Ads Area

IPL 2022, DC vs KKR लगातार पांचवीं हार पर अय्यर ने इन पर साधा निशाना, ऋषभ पंत ने इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे

आईपीएल का 41 वा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया,जिसमें दिल्ली ने केकेआर को चार विकेट से हरा कर इस सीजन अपनी चौथी जीत दर्ज की।इसके बाद जब पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस हुई तो दोनों कप्तानों ने क्या कहा, चलिए देखते हैं



श्रेयस अय्यर ने कहा,"हमारी शुरुआत बहुत धीमी रही और हमने शुरूआत में विकेट भी खोए। हम अच्छा स्कोर नहीं खड़ा कर सके। इसके लिए कोई बहाना नहीं है हमें पीछे जाना होगा और देखना होगा कि हमारे लिए क्या चीजें गलत हो रही है।" टॉप बॉर्डर के बारे में कहते हुए अय्यर बोले टॉप ऑर्डर में हम बहुत चेंज कर रहे हैं , एक सही कांबिनेशन सेट करना मुश्किल हो रहा है।हमें एक साथ रहने की जरूरत है, कुछ निडर क्रिकेट खेलने की जरूरत है।हमारे पांच मैच और बचे हैं,उनमें हमें अच्छा खेलने, विश्वास दिखाने और टीम और प्रबंधन को कुछ वापस देने की जरूरत है, अतीत को भूल जाओ, नई शुरुआत करो।"

जब उनसे पूछा गया कि केकेआर को क्या करना चाहिए तो उनने कहा कि आपको वापस बैठकर सोचने की जरूरत है कि कहां गलत हो रहा है, अति आत्मविश्वास नहीं हो सकता है,अपना सर्वश्रेष्ठ दें, अगर हम फिर भी हार जाते हैं, तो ठीक है।उमेश ने एक विकेट के साथ शुरुआत की, लेकिन ओवर में 11 रन दिए, वहीं मुझे लगा कि मोमेंटम बदल गया है। लेकिन उन्होंने हमें इस सीज़न में बहुत अच्छे पल दिए हैं और साथ ही बहुत प्रभावशाली भी रहे हैं।



वहीं विजेता कप्तान ऋषभ पंत खुश दिखे और बोले," हम डगमगाने की सोच रहे थे क्योंकि हमने बीच मे बहुत सारे विकेट खोए,उसी समय हमने सोचा कि अगर हम गेम को डीप ले गए तो जीत सकते हैं।मिचेल मार्श का वापस आना अच्छा है।" प्लेइंग इलेवन के बारे में उन्होंने कहा कि हमने सर्वश्रेष्ठ ग्यारह के बारे में नहीं सोचा था।खलील चोटिल हो गया और यह एक जबरदस्त बदलाव था,एक बार वे वापस आते हैं तो फिर हमारे पास हमारी बेहतरीन ग्यारह होगी।अपने लो कैच का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,"मैं गेंद को अंत तक देख रहा था, मैं नेट्स पर काफी रन बना रहा हूं और यह पूरे सीजन में मेरा सर्वश्रेष्ठ कैच था।"पंत ने पॉवेल की भी तारीफ की और कहा हम उसे एक फिनिशर के रूप में देखते हैं लेकिन आज की तरह जब हमने बहुत अधिक सारे गंवाए तो उसे सामने आकर काम करना होगा। हम पॉइंट्स टेबल के बारे में नहीं सोच रहे हैं और एक बार में एक ही मैच ले रहे हैं। हमें अपनी योजनाओं के साथ और अधिक स्पष्ट होना होगा और इसमें हम सुधार कर सकते हैं। 

कुलदीप यादव को उन्होंने 3 ओवर ही दिए इस बारे में वो बोले," सोचा था कि हम उसे उसका अंतिम ओवर दूसरे छोर से देंगे लेकिन फिर गेंद गीली होती रही और मैं भी गति बदलना चाहता था, इसलिए मैं तेज गेंदबाजों को लेकर आया लेकिन यह काम नहीं किया।"

बता दें कि कोलकाता से मिले 147 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने 1 ओवर शेष रहते ही 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad