आईपीएल का 41 वा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया,जिसमें दिल्ली ने केकेआर को चार विकेट से हरा कर इस सीजन अपनी चौथी जीत दर्ज की। वहीं केकेआर को उसकी लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा, हालाकि केकेआर ने इस सीजन पहले चार मैचों में 3मैच जीतकर अच्छी शुरूआत की थी।इस जीत से दिल्ली पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। कोलकाता से मिले 147 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने 1 ओवर शेष रहते ही 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए।
इससे पहले बल्लेबाजी करते उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए।टीम की शुरुआत इस बार खराब रही और उसने 4 रनों पर ही आरोन फिंच का विकेट खो दिया। इसके बाद 35 रनों पर उसके चार विकेट गिर गए। सुनील नारायण और वैंकटेश अय्यर ने फिर से निराश किया। सुनील नारायण तो खाता भी नहीं खोल सके जबकि वैंकटेश 6 रन ही बना पाए।कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा ने 48 रन जोड़कर पारी संभालने की कोशिश की लेकिन कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसैल को आउट कर उसकी कमर तोड़ दी।अय्यर ने 42 रन बनाए लेकिन इस दौरान उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया।टीम के इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन नीतीश राणा टिके रहे। नीतीश ने 34 गेंदों में 57 रन बनाए।इसके अलावा रिंकू सिंह ने भी 23 रनों का अहम योगदान दिया। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और 3 ओवर में मात्र 14 देते हुए 4 विकेट झटके, मुस्तफिजुर रहमान को भी तीन विकेट मिले।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पृथ्वी शॉ पहली ही गेंद पर उमेश यादव का शिकार बन गए। 17 रनों पर उसने मिचेल मार्श 13(7) का विकेट भी गंवा दिया। इसके बाद डेविड वॉर्नर और ललित यादव के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि उसने पहले 82 रनों पर डेविड वार्नर का विकेट खोने के बाद जल्द ही ललित यादव और ऋषभ पंत का विकेट खो दिया। डेविड वॉर्नर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 42 रन बनाए।ललित ने 22 रन बनाए। तीन विकेट जल्द गवाने के बाद रोवमैन पॉवेल और अक्षर पटेल ने 39 रन जोड़े। अक्षर पटेल इस दौरान 2 रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। अक्षर पटेल ने 24 रन बनाए। अक्षर का विकेट खोने के बाद पॉवेल ने शार्दुल ठाकुर के साथ नाबाद 37 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी।रोवमैन पॉवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 33 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से उमेश यादव ने अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए। सुनील नारायण ने भी 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर एक विकेट झटका।
केकेआर 146-9 (20 ओवर)
बल्लेबाजी:नितीश राणा 57(34), श्रेयस अय्यर (सी) 42 (37)
बॉलिंग: कुलदीप यादव 4/14 ,मुस्तफिजुर 3/18
डीसी 150-6 (19 ओवर)
बल्लेबाजी: डेविड वार्नर 42(26), रोवमैन पॉवेल 33(16) बॉलिंग: उमेश यादव 3/24 ,सुनील नरेन 1/19
दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से जीता
Write a Comment