Ads Area

IPL 2022:,आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले राशिद खान का क्या प्लान था उन्होंने क्या कुछ कहा अपने प्लान के बारे में

आईपीएल का 40 वा मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें एक समय तक सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच को जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन अंतिम ओवर में राशिद खान ने 3 छक्के जड़कर हैदराबाद के जबड़े से यह जीत छीन ली। मैच के बाद जब उनका इंटरव्यू हुआ तो उन्होंने कहा.



"अच्छा लगता है, वहां जाना और अपने ऊपर विश्वास करना तथा गेंद को अच्छे से मारना। खुश हूं कि दोबारा से हैदराबाद के खिलाफ यह कर सका।मैं बस अपना गेम खेलने की कोशिश कर रहा था और मुझे अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा था जिस पर मैं 2 साल से काम कर रहा हूं। जब हमको 22 रन चाहिए थे मैंने तेवतिया से बस यह बोला कि हम ने अंतिम ओवर में 25 रन दिए है और वह भी हमारे सबसे बेस्ट गेंदबाज के ओवर में आए थे। मैंने उससे बोला कि हमें अपने ऊपर विश्वास करना है और पैनिक नहीं होना है सब कुछ संभव है।यहां डटे रहो,और मजबूती से हिट करो।यही हमारा प्लान था। जब मैं गेंदबाजी कर रहा था तो मैंने चार पांच गेंदे अच्छी नहीं डाली थी जिसमें मुझे रन पड़े थे और यह सब मेरे माइंड में था। इस विकेट पर आप अपनी लाइन और लेंथ से नहीं चूक सकते हैं। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था लेकिन हमें उन को 196 रनों से पहले रोक लेना चाहिए था जैसा मैंने कहा कि मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की, यह मेरे लिए अच्छी सीख है और मैं अगले मैच में इसको नहीं दोहराना चाहूंगा। यह पहले दिन से ही बहुत शांत और शांत रहा है और इसका हिस्सा बनने के लिए यह एक महान टीम है और हर कोई जिम्मेदारी जानता है और एक दूसरे का सम्मान करता है जो एक बहुत अच्छी बात है। हमें कप्तान से मैदान पर और बाहर काफी सकारात्मक ऊर्जा मिली है और विशेष रूप से हमारे मुख्य कोच आशीष भाई ने टीम को खूबसूरत माहौल में रखा है। हम एक-दूसरे की कंपनी को एन्जॉय कर रहे हैं और अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश कर रहे हैं। जीतकर बहुत खुशी हुई और ये दो अंक वास्तव में टीम को अंत में मदद करते हैं और भाग्यशाली है कि वह सही पक्ष में है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad