आईपीएल सीजन 15 का 69वा मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसमें मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई की इस जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंच गई है। बेंगलुरु की प्लेऑफ की किस्मत मुंबई के हाथों थी हालांकि अगर यह मुकाबला दिल्ली जीतती तो प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम दिल्ली होती।लेकिन वह यह मुकाबला हार गई।इस मैच में दिल्ली से मिले 160 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई में 19.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया।
रोवमैन पॉवेल और ऋषभ पंत का संघर्ष
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।रोवमैन पॉवेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए।उन्होंने 43 रनों की पारी खेली उनके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 39 रन बनाए।इन दोनों के अलावा और सभी बल्लेबाज नाकाम रहे। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए जबकि रमनदीप सिंह को दो विकेट मिले।
ईशान किशन के बाद टिम डेविड की अक्रामक पारी
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 19.1ओवर में मैच जीत लिया। मुंबई की तरफ से ईशान किशन ने अच्छी पारी खेली और 35 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए। बेबी ए बी डिविलियर्स के नाम से मशहूर देवाल्ड ब्रेविस ने 37 रन बनाए।उनके अलावा टिम डेविड ने 11 गेंदों में 2 चौके तथा चार छक्कों की बदौलत 34 रन बनाए। दिल्ली की ओर से एनरिक नॉर्टजे और शार्दुल ठाकुर को दो दो विकेट मिले।
डीसी 159-7 (20 ओवर)
बल्लेबाजी:रोवमैन पॉवेल 43(34), पंत(सी)(विकेटकीपर) 39(33)
बॉलिंग: बुमराह 3/25, रमनदीप सिंह 2/29
एमआई 160-5 (19.1 ओवर)
बल्लेबाजी: ईशान किशन (wk) 48(35),देवाल्ड ब्रेविस 37(33)
बॉलिंग: एनरिक नॉर्टजे 2/37,शार्दुल ठाकुर 2/32
मुंबई इंडियंस 5 विकेट से जीता
Write a Comment