Ads Area

AUS vs IND: अनुभवहीन गेंदबाजी के साथ भारत जायेगा ऑस्ट्रेलिया, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव बिना कोई वजह कर दिए गए बाहर


22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। अभी भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है, जहां पर 2012 के बाद पहली बार भारत पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। जिस टीम के साथ भारतीय टीम अभी खेल रही है, लगभग उसी टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए सिलेक्ट किया गया है। हालांकि इसमें कुछ नए खिलाड़ी जुड़े गए हैं, तो कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया है।

जसप्रीत बुमराह होंगे टीम के उप कप्तान

भारत ने जब न्यूजीलैंड के साथ सीरीज के लिए टीम की घोषणा की थी, तो उसमें जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई थी और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी वो ही टीम के उपकप्तान होंगे।

अभिमन्यु ईश्वरन को दिया गया मौका, ऋतुराज को किया गया नजरंदाज (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल)

इस टीम में अभिमन्यु ईश्वरन को भी शामिल किया गया है। अभिमन्यु ईश्वरन इस समय अच्छी फार्म में चल रहे हैं और वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 

वही ऋतुराज गायकवाड को टीम में नहीं शामिल किया गया है। इसके पीछे कुछ वजह नहीं बताई गई है। हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले प्रेक्टिस मैचों में इंडिया ए ही कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

टीम में दो विकेटकीपरों को किया किया शामिल, विराट कोहली, केएल राहुल टीम में बरकरार 

इस टीम में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल के रूप में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं। वर्तमान सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बने विराट कोहली, केएल राहुल सरफराज खान आदि को भी शामिल किया गया है। उम्मीद थी कि, शायद केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाई दिया जाए। लेकिन वह टीम के साथ जुड़े रहेंगे। 

तीन स्पिनरों के साथ भारत जाएगा ऑस्ट्रेलिया 

चुनी हुई टीम में भारत के पास रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर के रूप में तीन स्पिनर जोड़े गए हैं। इसमें जो सबसे ध्यान देने वाली बात है। वह यह कि, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है। अक्षर पटेल को तो ना ही बांग्लादेश के खिलाफ और ना ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका दिया गया और बिना खेले उनको बाहर कर दिया गया है। वही कुलदीप यादव को चोटिल बताया गया है।

तेज गेंदबाजी में सिर्फ बुमराह के पास ही है अनुभव 

इसके बाद बात आती है तेज गेंदबाजों की, जिसमें उम्मीद जताई जा रही थी कि, मोहम्मद शमी वापसी करेंगे। लेकिन अभी भी शमी टीम में नहीं जोड़े गए हैं। हालांकि वह फिट तो हो गए हैं। लेकिन हो सकता है कि, वह भारत की स्कीम में अब शामिल न हो और इसी वजह से सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही ऐसे गेंदबाज नजर आते हैं, जिनके पास भरपूर अनुभव है। उनके अलावा आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा इत्यादि को जोड़ा गया है, जो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के मुकाबले कम अनुभव वाले दिखते हैं।

कहां होगा लाइव मैचों का प्रसारण 

इस बार के ऑस्ट्रेलिया दौरे का लाइव प्रसारण आप सोनी पर नहीं देख सकेंगे। हालांकि पिछले दो दौरे सोनी स्पोर्ट्स पर ही दिखाए गए थे, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के मीडिया अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। जब ये अधिकार सोनी स्पोर्ट्स के पास थे, तो भारत वहां से सीरीज जीतकर आई थी। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024)

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (wk), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (wk), आर अश्विन, आर जडेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad