आखिरकार जिस चीज का डर था, वह हो ही गया और पूरा देश इसके लिए तैयार तो नहीं था, यह तो हम शत प्रतिशत कह सकते हैं। जी हां, भारत के महान स्पिनर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
इससे कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम में उनकी कुछ तस्वीर दिख रही थी। इसमें वह बहुत भावुक नजर आ रहे थे और अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर अश्विन ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने बीसीसीआई का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की भी तारीफ की कि, उनकी वजह से उन्हें इतने सारे विकेट मिले। उन्होंने प्रतिद्वंदियों में ऑस्ट्रेलिया का नाम लिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ देखा जा सकता है कि, किस प्रकार से जब अश्विन इस बात की घोषणा कर रहे थे, तो रोहित की आंखें भी नम हो गई थी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तुम्हें मिस करेगा अन्ना
बात करें रविचंद्रन अश्विन की, तो वह भारत के महान स्पिनरों में से एक रहे हैं। उन्होंने 106 टेस्ट मुकाबले में 537 विकेट झटके हैं, जो किसी भी भारतीय द्वारा दूसरे सबसे ज्यादा विकेट है। इसके अलावा वह शेन वॉर्न के साथ 37 बार 5 विकेट लेने के मामले में बराबर में है। वहीं उन्होंने 11 बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज हासिल किया है।
एक और चीज जो उन्हें खास बनाता है। वह यह कि, उन्होंने कभी भी भारतीय सरजमीं में होने वाले टेस्ट मुकाबले मिस नहीं किए। इसके अलावा उन्होंने चार बार सेंचुरी लगाने के अलावा 5 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
क्या अश्विन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया?
जी हां, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ होते ही अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है।
https://t.co/Fq2LkiAeSf#AshwinRetires #RavichandranAshwin #Retirement #BGT2024
— Devesh Chamyal (@ChamyalDevesh) December 19, 2024
Write a Comment