Ads Area

तीन गलतियां जिसकी वजह से इंगलैंड की शर्मनाक हार हुई

 नमस्कार दोस्तो आज मैं आपको इंग्लैंड की तीन ऐसी गलतियां बताने जा रहा हूं जिसकी वजह से उसको दूसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।आपको बता दें कि इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 227 रनों से जीता था जबकि दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 370 रनों से करारी मात दी तो जो इंगलैंड ने गलतियां की मैं आपको उसकी मुख्य तीन गलतियों से रूबरू कराना चाहता हूं-



1 जेम्स एंडरसन को ना खिलाना- जेम्स एंडरसन जो कि विश्व स्तरीय गेंदबाज है उनसे ज्यादा विकेट अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने नहीं ली है जो अभी खेल रहे हैं। उनके  दूसरे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर , जोकि फर्स्ट मैच के बाद चोटिल हो  गए थे।इस बात को जानते हुए भी की भारतीय टीम जबरदस्त वापसी करती है,लेकिन उन्होंने जेम्स एंडरसन को आराम देते हुए अपने युवा तेज गेंदबाज ओली स्टोन को मौका दिया तथा उसके साथ अनुभवी तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड को खिलाया लेकिन यह गेंदबाजी लाइन अप भारत को हराने के लिए काफी नहीं था।तो इसका असर यह हुआ कि भारतीय टीम ने बहुत बड़ा स्कोर बना दिया जिससे इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई और मैच हार गई।

2-खराब बल्लेबाजी-पहले टेस्ट में जहां इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में थे वह फॉर्म दूसरे मैच में नहीं दिखाई दी।उनके कप्तान जो रूट जोकि पहले मैच में दोहरा शतक लगा के यहां पहुंचे थे,वह भी कुछ खास नहीं कर पाए।उसके दोनों ओपनर भी फ्लॉप रहे।जहां भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे उसे देखते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सावधानी से खेलने की जरूरत थी, लेकिन  वे जल्दबाजी करते हुए दिखे । टेस्ट में नंबर वन ऑल राउंडर बेन स्टोक्स भी कुछ खास नहीं कर पाए। वे ना तो गेंदबाजी में अपना असर दिखा पाए और ना ही अपनी गेंदबाजी से भारत के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आए। दोनों पारियों में खराब बल्लेबाजी के कारण इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा।

3-खराब फील्डिंग-क्रिकेट में तो अक्सर यह कहा जाता है कि catches win matches लेकिन इंग्लैंड ने यहां भी खराब प्रदर्शन किया। चाहे वह रोहित  शर्मा हो या चेतेश्वर पुजारा या ऋषभ पंत तीनों के कैच इंगलैंड ने टपकाए जिसका परिणाम ये रहा कि रोहित शर्मा और ऋषभ पंत दोनों ने क्रमश शतक तथा अर्धशतक बनाए। इंगलैंड के बेन फोक्स ने बढ़िया विकेटकीपिंग की लेकिन कुछ मौकों पर उनने स्टंपिंग और कैच छोड़े।


अगर इन तीनों क्षेत्रों में इंग्लैंड अच्छा प्रदर्शन करता है तो वह भारत को करारी टक्कर देगा।

धन्यवाद अगर यह ब्लॉग अच्छा लगे तो कृपया लाइक कीजिए।


 ऐसी ही ओर भी खबरों के लिए मेरा ब्लॉग फॉलो करें। 

👇👇

                           



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Write a Comment

Top Post Ad

Below Post Ad