Ads Area

Sl vs IND 3rd ODI Highlights:भारत नहीं कर पाया क्लीन स्वीप,तीसरा मैच 7 विकेट से जीता श्रीलंका

 श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज को टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने से चूक गई। 23 जुलाई 2021 को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया सीरीज का आखिरी मैच श्रीलंका ने 3 विकेट से जीत लिया। सीरीज के शुरुआती दोनों वनडे भारत ने जीते थे। इस तरह से उसने 2-1 से वनडे सीरीज जीती।

तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान भारतीय और श्रीलंकाई खिलाड़ी



बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में 225 रन बनाए। श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्धति से 227 रन का लक्ष्य मिला था। उसने 39 ओवर में 7 विकेट पर 227 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। बारिश के कारण यह मैच 50-50 की जगह 47-47 ओवर का किया गया।



श्रीलंका के ओपनर अविष्का फर्नांडो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 98 गेंद में 76 रन बनाए। उनके अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षा ने भी पचासा ठोका। राजपक्षा ने 12 चौके की मदद से 56 गेंद में 65 रन बनाए। फर्नांडो और राजपक्षा ने दूसरे विकेट के लिये 109 रन जोड़े। भारतीयों ने पांच कैच छोड़े। इसका फायदा श्रीलंका को मिलना स्वाभाविक था।


पहले दो मैच जीतने के बाद भारतीय टीम पांच नए चेहरों और छह बदलाव साथ मैदान पर उतरी। भारत ने बारिश के व्यवधान तक 23 ओवर में 147 रन बनाए थे, लेकिन दोबारा खेल शुरू होने पर जब मैच 47 ओवर का कर दिया गया तो भारत ने 68 रन के अंदर बाकी सात विकेट गंवा दिए।


इस मैच में भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, शिखर धवन का यह फैसला बहुत सही साबित नहीं हुआ। भारतीय टीम 43.1 ओवर में 225 रन पर ऑलआउट हो गई। पृथ्वी शॉ टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 49 गेंद में 49 रन बनाए। डेब्यू मैन संजू सैमसन ने 46 गेंद में 46 रन बनाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 40 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।


श्रीलंका की ओर से अकीला धनंजय ने 44 और प्रवीण जयविक्रमा ने 59 रन देकर 3-3 विकेट लिए। दशमंथा चमीरा ने 55 रन देकर 2 विकेट झटके। चामिका करुणारत्ने और कप्तान दसुन शनाका भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे




भारत ने इस मैच में छह बदलाव किए। युजवेंद्र चहल, इशान किशन, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चहर की जगह संजू सैमसन, नितीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम, नवदीप सैनी और राहुल चाहर को मौका दिया है। नवदीप सैनी को छोड़ इनमें से सभी का यह वनडे डेब्यू मैच है। श्रीलंका ने भी तीन बदलाव किए।


40 साल बाद भारतीय टीम के लिए 5 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू



भारत ने पहला मुकाबला सात विकेट से जीता था लेकिन दूसरे मैच में उसे जीत के लिए मेहनत करनी पड़ी और दीपक चाहर ने नाबाद 69 रन की पारी खेल टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई थी।


 ऐसी ही ओर भी खबरों के लिए मेरा ब्लॉग फॉलो करें। 

देवेश चम्याल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad