Ads Area

SL vs IND 2nd T-20 highlights: श्रीलंका ने जीता दूसरा मैच ,सीरीज की बराबर

श्रीलंका ने भारत को दुसरे मैच में भारतीय टीम को शिकस्त दे दी।उसने इस लो स्कोरिंग वाले मैच में 3 विकेट से यह मैच जीता। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से चार खिलाड़ियों ने अपना पदार्पण किया जिसमें ऋतुराज गायकवाड,देवदत्त पादिक्कल,नितीश राणा और चेतन साकरिया शामिल थे। इसकी वजह यह थी कि टीम के ऑलराउंडर कुणाल पांड्या के कोविड पॉजिटिव होने के बाद पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या समेत कुल नौ खिलाड़ी आइसोलेशन में थे।

   
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया भारत ने पावर प्ले में अच्छा खेल दिखाया शिखर धवन और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे ऋतुराज गायकवाड ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े हालांकि उसके बाद ऋतुराज गलत शॉट खेलकर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। इसके बाद धवन ने पदार्पण कर रहे देवदत्त पडिकल के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन इस दौरान रन गति बहुत धीमी रही इसके बाद भारतीय टीम के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और 20 ओवर में 132 रन ही बना पाई। कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों में 40 रन बनाए तथा ऋतुराज गायकवाड ने 21 और देवदत्त पादिक्कल ने 29 रनों का योगदान दिया वही नितीश राणा और संजू सैमसन ने भी निराश किया। श्रीलंका की तरफ से अकिला धनंजय ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया और अपने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
अपनी पारी के दौरान शिखर धवन
धनंजय डिसिल्वा (40*) और मिनोद भानुका (36) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका ने दूसरे मुकाबले में भारत को चार विकेट के हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली । चमिका 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 30 रन देकर दो विकेट झटके। श्रीलंका की जीत में धनंजय डिसिल्वा ने अहम भूमिका निभाई। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। डिसिल्वा ने 34 गेंदों में 40 रनों की नाबाद व बहुमुल्य पारी खेली। 





 ऐसी ही ओर भी खबरों के लिए मेरा ब्लॉग फॉलो करें। 
देवेश चम्याल


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad