श्रीलंका के पास काफी अरसे के बाद T20 सीरीज जीतने का अच्छा मौका है क्योंकि भारतीय टीम के 9 मुख्य खिलाड़ी आइसोलेशन में है और अब उनके पास सिर्फ 11 खिलाड़ी बचे हैं जिसमें सिर्फ पांच बल्लेबाज हैं,इससे श्रीलंका की टीम काफी आगे नजर आती है।यह बहुत सालों बाद होगा जब किसी द्विपक्षीय सीरीज में दो दिन में लगातार 2 मैच खेले जाएंगे। वैसे भारतीय टीम आज तक श्रीलंका में T-20 सीरीज नहीं हारी है।
T20 विश्वकप से पहले आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच-भारतीय टीम का यह t20 विश्व कप से पहले आखिरी मैच होगा। इसके बाद वे सीधे टी20 विश्व कप खेलने जाएंगे तो सभी खिलाड़ी चाहेंगे कि वह अच्छा प्रदर्शन करें और T20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करें,उन पर ज्यादा दबाव इसलिए भी होगा क्योंकि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इंग्लैंड में हैं जिनकी जगह विश्व कप के लिए पक्की है।
युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका - अपने पहले मैच में कोई खास प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों ऋतुराज गायकवाड, देवदत्त पादिक्कल और नितीश राणा के पास यह सबसे अच्छा मौका है जब वे अपने आप को साबित कर सकते हैं । इन तीनों ने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण किया था वही संजू सैमसन भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे, पिछले 2 मैचों में वे बड़ी पारी खेलने में विफल रहे हैं। बल्लेबाज़ों को इस बात का खासा ध्यान रखना होगा कि उनके पास ज्यादा लंबी बैटिंग लाइनअप नहीं है तो समझकर और सूझबूझ कर खेलना पड़ेगा।
बॉलिंग की कोई समस्या नहीं - भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की टीम मैनेजमेंट उससे खुश होगा। आज भी वे इसी लय को जारी रखना चाहेंगे खासकर से भुवनेश्वर कुमार जो कि टीम के उपकप्तान के साथ साथ महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी भी हैं वो भी फॉर्म में वापस आ गए हैं। साथ ही टीम के अन्य गेंदबाज कुलदीप यादव राहुल चाहर और चेतन सकारिया भी अच्छी बॉलिंग करके इस साल होने वाले टी20 विश्वकप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे।नवदीप सैनी के खेलने पर संशय है तो पांच नेट गेंदबाजों में से किसी एक को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
इतिहास बदलना चाहेगा श्रीलंका -श्रीलंका की टीम आज तक श्रीलंका में भारतीय टीम से सीरीज नहीं जीत पाई है तो इस बार उसके लिए अच्छा मौका है क्योंकि उनके पास भारतीय टीम से मजबूत टीम है। बल्लेबाजी में अविष्का फर्नांडो ,भानुका मिनोद से काफी उम्मीदें होंगी और साथ ही धनंजय डिसिल्वा ने जिस तरह से इसलिए मैच में श्रीलंकाई टीम को जीत दिलाई थी उनसे फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी। कप्तान शानाका अभी तक इस सीरीज में बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं तो उनसे भी श्रीलंकाई टीम को उम्मीदें होंगी।
शानदार गेंदबाजी को रखना चाहेंगे कायम - पहले मैच में स्पिनर हंस रंगा को छोड़कर बाकी गेंदबाज भारतीय टीम के बल्लेबाजों को खामोश करने में नाकाम रहे थे हालांकि दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए उन्होंने भारतीय टीम को सस्ते में निपटा दिया। तीसरे मैच में भी वे इसे जारी रखना चाहेंगे खासकर से अकीला धनंजय । बाकी गेंदबाज इस इसुरु उड़ाना चमिका करूणारत्ने और दुष्मंता चामिरा भी अच्छा खेल दिखाना चाहेंगे।
ऐसे ही और भी क्रिकेट समाचार के लिए मेरा ब्लॉग फॉलो करें
देवेश चम्याल
Write a Comment