Ads Area

SL vs IND 3rd T-20 highlights: श्रीलंका ने अपने नाम की सीरीज, तीसरे मुकाबले में भारत को 7 विकेट से दी मात

 दासुन शनाका की श्रीलंका ने अंतिम टी 20 आई में भारत को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली। भारतीय लेग स्पिनर राहुल चाहर भारत के लिए एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, उन्होंने अपने खाते में तीन विकेट लिए ।

थर्ड अंपायर के निर्णय का इंतजार करते हुएश्रीलंकाई खिलाड़ी


भारत की बल्लेबाज़ी रही फ्लॉप - कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन यह निर्णय उल्टा साबित हुआ पावर प्ले में ही आधी भारतीय टीम डगआउट में थी।आलम यह था कि सिर्फ तीन खिलाड़ी ही दहाई आंकड़े को पार कर सके ,कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए।शिखर धवन और संजू सैमसन खाता नहीं खोल सके। ऋतुराज गायकवाड, देवदत्त पादिक्कल और नितीश राणा ने भी निराश किया।टीम ने पूरे 20 ओवर खेले और सिर्फ 81 एन ही जोड़ पाए, जो काफी नहीं था। श्रीलंका की ओर से बर्थडे बॉय वानिंदू हंसरंगा ने काफी किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर बहुमूल्य 4 विकेट चटकाए, जिनमें संजू सैमसन और नीतीश राणा के भी विकेट शामिल थे।कप्तान दशुन शनका ने भी 2 विकेट लिए। टीम के अन्य गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया।

लक्ष्य हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई - लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि लक्ष्य उतनाबड़ा नहीं था।हालांकि राहुल चाहर ने उनको परेशान किया और 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। पांचों बल्लेबाजों के सहयोग से उन्होंने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। धनंजय डे सिल्वा और वानिंदु हासरांगा क्रमशः 23 और 14 रन बनाकर नाबाद लौटे।

विकेट लेने के बाद श्रीलंकाई टीम

इतिहास बदलने में कामयाब रही श्रीलंका- श्रीलंका ने आज तक अपनी धरती में भारतीय टीम के खिलाफ आज तक कोई भी T20 सीरीज नहीं जीती थी, और सीरीज जीतने का यह उसके पास अच्छा मौका था क्योंकि भारतीय टीम के कुल 9 खिलाड़ी आइसोलेशन में थे और जो खिलाड़ी इस मैच में खेल रहे थे उनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों को अपना अनुभव नहीं था। श्रीलंका के लिए अभी तक यह दौरा निराशाजनक रहा था ।कुल मिलाकर श्रीलंका यह सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही।

IND 81/8 (20 ओवर)

बल्लेबाजी:कुलदीप यादव 23(28),भुवनेश्वर 16(32)

बॉलिंग:हसरंगा 4/9,शनाका 2/20

श्रीलंका 82/3 (14.3 ओवर)

बल्लेबाजी:डी सिल्वा 23(20),एम भानुका (विकेटकीपर) 18(27)

बॉलिंग: राहुल चाहर 3/15,चक्रवर्ती 0/15

ऐसे ही और भी क्रिकेट समाचार के लिए मेरा ब्लॉग फॉलो करें

                                                                देवेश चम्याल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad