Ads Area

Records in cricket:क्रिकेट के अनोखे रिकॉर्ड,जिसके बारे में बहुत लोगों को नहीं होगा पता

 आज हम क्रिकेट के ऐसे अनोखे और अनचाहे रिकॉर्ड के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा । कहा जाता है कि क्रिकेट अनिश्चितता ओं का खेल है जहां कभी भी रिकॉर्ड  बन सकते हैं या टूट सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं -

1-सुरेश रैना का हर बार आईपीएल में 500 रन -

                            


मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर और ताबड़तोड़ बल्लेबाज सुरेश रैना का 2015 केआईपीएल तक एक ऐसा रिकॉर्ड था जो सिर्फ वही बना सकते थे और यह रिकॉर्ड था हर आईपीएल एडिशन में 500 रन बनाना। हालांकि उसके बाद वह खराब फॉर्म के कारण यह रिकॉर्ड कायम नहीं कर सके।

2-बिना अर्धशतक के आईपीएल में 1000 रन -

                         

यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यह भी एक रिकॉर्ड है और इस रिकॉर्ड को बनाने में जिस खिलाड़ी का नाम है वो हैं सर रविंद्र जडेजा। उन्होंने जब आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे किए तब तक उनके नाम एक भी अर्धशतक नहीं था और यह और कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया। उनके अर्धशतक ना बनाने का कारण यही था कि उनको बल्लेबाजी करने का मौका पारी के अंतिम ओवरों में मिलता था, हालांकि पिछले दो-तीन सालों में उनको ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसका नतीजा यह रहा कि उनके नाम अब 2 अर्धशतक हो गए हैं और ये अर्धशतक पिछले दो आईपीएल में आए।



3-T-20 में 119 , एकदिवसीय में 219 और टेस्ट में 319 उच्चतम स्कोर -



जो यह रिकॉर्ड है वो और कोई नहीं भारत के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जी हां सहवाग का यह रिकॉर्ड अनोखा था। उनका हर फॉर्मेट में उच्चतम स्कोर समान था बस सैकड़े के अंक में बदलाव था हालांकि आईपीएल 2015  के क्वालीफायर मुकाबले में सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ 122 रन बनाए थे। लेकिन उससे पहले उनका यह रिकॉर्ड कायम था।


4-क्रिस गेल का टेस्ट में पहली गेंद पर छक्का लगाना-



वेस्टइंडीज के सबसे विस्फोटक और ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम ज्यादातर रिकॉर्ड T20 में हैं जिनको तोड़ पाना किसी के लिए भी असंभव है लेकिन बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि उनका एक रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में भी है और वह रिकॉर्ड है टेस्ट क्रिकेट में पहली बॉल में छक्का लगाना। उन्होंने यह कारनामा बांग्लादेश के खिलाफ 2005 किया था और तब से यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है।

5-सौरव गांगुली ,महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का कप्तान बनने से पहले एक संयोग -



सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं, लेकिन कप्तान बनने से पहले इन तीनों के साथ एक संयोग हुआ और यह संयोग ऐसा था कि कप्तान बनने से पहले सौरव गांगुली ने एक दिवसीय मैच में 183 रन बनाए थे, उसके बाद वह भारत के कप्तान बने इसके बाद जब धोनी ने 183 रन बनाए,वे भी बाद में भारतीय टीम के कप्तान बने ठीक ऐसा ही संयोग विराट कोहली के साथ हुआ,जब धोनी टीम के कप्तान थे तब विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन का स्कोर किया, इसके कुछ सालों बाद वह भी भारतीय टीम के कप्तान बन गए। यह भी एक अजीबोगरीब संयोग है।
 

तो ये थे 5 रिकॉर्ड या जिनको संयोग भी कहा जा सकता है,तो अगर मेरा ब्लॉग अच्छा लगे तो फॉलो कर दें और आपको ये रिकॉर्ड जानकर कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं।

ऐसे ही और भी क्रिकेट से संबंधित तथ्यों और खबरों के लिए मेरा ब्लॉग फॉलो करें।









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad