Ads Area

ENG vs IND 1st Test:भारत का इम्तहान आज से होगा शुरू,14 साल के सूखे को खत्म करने उतरेगी भारत

 2007 यह वही साल था,जब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को उसके ही घर में सीरीज जीती थी,उसके बाद धोनी की कप्तानी में भी भारत वहां संघर्ष करता नजर आया।वर्तमान कप्तान विराट कोहली भी 2018 में खेली गई सीरीज में टीम इंडिया को सीरीज नहीं जीता सके।14 साल के सूखे को खत्म करने का इंतजार अभी तक नहीं थमा है।विराट ब्रिगेड से इस बार यही सूखे को खत्म करने की उम्मीद होगी।

ट्रॉफी के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली मेजबान टीम के कप्तान जो रूट के साथ

भारत की बल्लेबाजी है मजबूत - 2018 के मुकाबले इस बार भारत की बल्लेबाज़ी कहीं मजबूत है। इंग्लैंड में स्विंगिंग परिस्थिति से भारत को चुनौती मिल सकती है क्योंकि भारतीय बल्लेबाज स्विंग के सामने हमेशा असहज नजर आए हैं। सुभमन गिल के चोटिल होने के बाद अब मयंक अग्रवाल ने पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब केएल राहुल को रोहित के साथ पारी के आगाज का करने का मौका मिल सकता है, राहुल ने इससे पिछली बार इंग्लैंड में अच्छा खेल दिखाया था रोहित भी पहली बार इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करने जा रहे हैं, ऐसे में उनके पास भी खुद को साबित करने चुनौती होगी। खराब फॉर्म से जूझ रहे टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा भी अपनी लय हासिल करना चाहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी वे खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे मध्यक्रम में कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। इन तीनों ने विश्व चैंपियनशिप फाइनल में शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन उसे बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे थे वह अपनी गलती को दोबारा नहीं दोहराना चाहेंगे हालांकि विराट कोहली ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

गेंदबाजों के चयन में कोई दुविधा नहीं- भारतीय टीम मैनेजमेंट को गेंदबाजों के चयन में कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि उनके पास तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अनुभवी इशांत शर्मा है इसके अलावा और कोई अंतिम 11 में नजर नहीं आता है,हालांकि उमेश यादव ने प्रैक्टिस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन अभी और इंतजार करना पड़ेगा। स्पिनरों की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जगह पक्की नजर आती है। इसका कारण यह भी है कि वे निचले क्रम में रन भी बना सकते हैं, खासकर से रविंद्र जडेजा, जिनका इंग्लैंड में औसत विराट कोहली से भी अधिक है।

भारतीय टीम एक मैच के दौरान

इंग्लैंड भी अपनी धरती पर कम नहीं -इंग्लैंड की बात करें तो उसका रिकॉर्ड अपने घर में अच्छा है हालांकि उसे अपनी पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 0-2 से करारी शिकस्त मिली थी, लेकिन इसके अलावा उनको अभी तक उनकी धरती में जाकर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है।

स्टोक्स की खलेगी कमी - टीम के मुख्य खिलाड़ी और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन तौर पर ब्रेक लिया हुआ है टीम ने हालांकि उनकी जगह क्रेग ओवर्टन को शामिल किया है लेकिन टीम को उनकी काफी कमी खलेगी।

जॉनी बेयरस्टो और जो रूट से टीम को बहुत उम्मीदें होंगी। जोस बटलर, जैक क्राउली ,डेन लॉरेंस और रॉरी बर्न्स भी अच्छा खेल दिखाना चाहेंगे। गेंदबाज़ी में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के सामने भारतीय बल्लेबाज़ों को दबाव में रखने की चुनौती होगी।उनका साथ ओली रॉबिनसन और सैम करन देंगे।

इंग्लड के अनुभवी गेंदबाज  ब्रॉड और जेम्स एंडरसन 

बदला लेने को आतुर इंग्लैंड -भारत ने अपने घरेलू सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराया था, हालांकि उसने सीरीज के पहले मैच में भारत को आसानी से हरा दिया था। सीरीज के दौरान  इंग्लैंड के ना तो  बल्लेबाज रन बना पाए थे और ना ही गेंदबाज कुछ खास कर पाए थे। उस सीरीज में आर अश्विन और पहली बार टेस्ट डेब्यू कर रहे अक्षर पटेल का जलवा रहा था। ऐसे इंग्लैंड भी चाहेगा कि वह भी भारत को अपने घर में पटखनी दे।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लोकेश राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव।

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉउली, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डेन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबले और मार्क वुड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad