पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाजों का पूरी तरह से दबदबा रहा आलम यह रहा कि इंग्लैंड की टीम 183 पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली लेकिन उनको दूसरी ओर से किसी का साथ नहीं मिला। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भारत बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए थे।
 |
भारतीय टीम विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए
|
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में ओपनर रॉरी बर्न्स को पगबाधा आउट कर दिया।इसके बाद सिबली और जैक क्राउली ने अच्छी साझेदारी की।उसके बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच साझेदारी हुई, एक समय पर इंग्लैंड 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन पर था लेकिन उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए और टीम सिर्फ 183 रनों पर ही ढेर हो गई। रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 29 रन बनाए और सिबली और जैक क्राउली ने क्रमशः 18 और 27 रनों का योगदान दिया।

भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे उन्होंने चार बहुमूल्य विकेट चटकाए ,मोहम्मद शमी को भी तीन विकेट प्राप्त हुए। वही शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने भी अच्छी गेंदबाजी की और क्रमशः दो और 1 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा को कोई सफलता नहीं हाथ लगी।
इससे पहले भारत ने अंतिम 11 में दो बदलाव किए, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को आर अश्विन पर तरजीह दी गई, वही अनुभवी इशांत शर्मा की जगह मोहम्मद सिराज को खिलाया गया।
इंग्लैंड 183/10 (65.4 ओवर) पहली पारी
बल्लेबाजी:रूट (c) 64(108, बेयरस्टो 29(71)
बॉलिंग:बुमराह 4/46,शमी 3/28
भारत 21/0 (13 ओवर) पहली पारी
बल्लेबाजी:राहुल 9(39)रो,9(40)
बॉलिंग: सैम कुरेन 0/0 ,रॉबिन्सन 0/1
Write a Comment