Ads Area

ENG vs IND 1st Test Highlights: दूसरा दिन - बारिश ने डाला मैच में खलल,पूरा नहीं हो पाया दिन का खेल

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन दोनों टीमों के लिए मिलाजुला रहा हालांकि दूसरे सत्र के खेल के थोड़ी देर बाद जैसे ही बारिश शुरू हुई ,फिर आगे का खेल नहीं हो सका।

बारिश के कारण खेल रुकने के बाद खिलाड़ी वापस लौटते हुए


दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। केएल राहुल और ऋषभ पंत नाबाद लौटे।इससे पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले दिन के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की।दोनों ने काफी सूझबूझ से बल्लेबाज़ी की, लेकिन जैसे ही रोहित शर्मा आउट हुई उसके बाद मानो विकेटों का पतझड़ लग गया।97-1 से भारतीय टीम 112-4 की स्थिति पर पहुंच गई। इसके पीछे जेम्स एंडरसन का हाथ रहा उन्होंने लगातार दो गेंदों पर चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के विकेट चटकाए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे क्रीज पर उतरे लेकिन केएल राहुल के एक शॉट पर दोनों के बीच गलतफहमी हो गई जिस कारण रहाणे रनआउट हो गए , जॉनी बेयरस्टो ने रहाणे को सटीक थ्रो से पवेलियन का रास्ता दिखाया।112 रनों पर 4 विकेट खोने के बाद ऋषभ पंत केएल राहुल का साथ निभाने उतरे इसी बीच केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो सका। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 4 विकेट चटकाए वही युवा रॉबिंसन को एक सफलता हाथ लगी।


दिन 2: स्टंप्स - भारत 58 रन से पीछे

 इंग्लैंड - 183

भारत- 125/4 (46.4) 

बल्लेबाजी 

केएल राहुल* 57(151) 9 0 37.75 

ऋषभ पंत 7(8) 1 0 87.5

 गेंदबाजी 

जेम्स एंडरसन* 13.4 7 15 2

 स्टुअर्ट ब्रॉड 11 1 45 0

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad