इस मैच में पंजाब की कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और 67 रन बनाए वही राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा ने क्रमशः 34 और 31 रन बनाएं। पंजाब की ओर से रवि बिश्नोई ने दो जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े, मयंक अग्रवाल ने 40 रन बनाए। इसके बाद के एल राहुल ने भी अपना पचासा बनाया और 67 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की आखिरी ओवर में पंजाब को 4 रनों की दरकार थी और इसी बीच केएल राहुल भी आउट हो गए लेकिन शाहरुख खान ने छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी। केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट चटकाए।
इस मैच के बाद यह तो सुनिश्चित हो गया कि कोलकाता 14 पॉइंट से आगे नहीं जा सकता। ऐसे में देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा कि प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम कौन होगी।


Write a Comment