टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। अपनी करने उतरे रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ज्यादा कुछ खास कर नहीं पाए और मात्र 9 रन ही जोड़ पाए।इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए हालांकि इसके बाद क्विंटन डि कॉक और सूर्यकुमार यादव के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई ।मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए, उन्होंने 33 रनों की पारी खेली गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से आवेश खान और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। श्रेयस अय्यर ने 33 रन बनाए जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 26 रनों का योगदान दिया। मुंबई की ओर से सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड 3 विकेट हासिल करने वाले अक्षर पटेल को दिया गया।

Write a Comment