आईपीएल का 49 वा का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जिस मैच में केकेआर ने हैदराबाद को हरा कर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी। हैदराबाद पहले से ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, हालांकि उसके पास कोलकाता की पार्टी खराब करने का मौका था लेकिन ऐसा हो ना पाया ।
इस मैच में हैदराबाद की कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए उतारा। कोलकाता ने एक बदलाव किया उन्होंने शाकिब अल हसन को मौका दिया जबकि हैदराबाद ने संदीप शर्मा की जगह सिद्धार्थ कौल को शामिल किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और जेसन रॉय मात्र 23 रन ही जोड़ सके। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरे, उसकी ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 26 जबकि प्रियम गर्ग और अब्दुल समद ने क्रमशः 21 और 25 रन बनाए। इसकी बदौलत हैदराबाद 119-6 के स्कोर तक पहुंचा। कोलकाता की ओर से तिम साउदी,, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही, वेंकटेश अय्यर मात्र 8 रनों पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल और नीतीश राणा ने पारी को आगे बढ़ाया,गिल ने 57 और राणा 25 रनों का योगदान दिया। दिनेश कार्तिक और कप्तान ऑइन मॉर्गन ने क्रमशः 18 और 2 रन पर नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई।

Write a Comment