आईपीएल-2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सीजन का 48वां मैच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 6 रन से जीत दर्ज की. इसी के साथ कोहली एंड कंपनी ने प्लेऑफ में जगह बना ली है, जहां दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स पहले से ही मौजूद है. यह इस सीजन आरसीबी की 12 मैचों की आठवीं जीत रही, जबकि पंजाब को 8वीं हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में प्लेऑफ की दौड़ और भी रोमांचक बन चुकी है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए. टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पड्डकिल के साथ पहले विकेट के लिए 68 रन जुटाए. कोहली 25 के स्कोर पर आउट हुए. अगली ही गेंद पर डेनियल क्रिश्चियन (0) भी चलते बने और कुछ देर बाद पड्डिकल (40) ने केएल राहुल को अपना कैच थमा दिया.
यहां से ग्लेन मैक्सवेल ने एबी डिविलियर्स के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन जुटाए. मैक्सवेल 33 बॉल में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए, जबकि डिविलियर्स ने 23 रन बनाए.
आरसीबी की पारी के अंतिम ओवर में मोहम्मद शमी ने दूसरी बॉल पर मैक्सवेल को आउट करने के बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर शाहबाज अहमद (8) और जॉर्ज गार्टन (0) को आउट किया, लेकिन हैट्रिक से चूक गए. विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद शमी और मोइजेस हैनरिक्स ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.
टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब 6 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी. केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 91 रन जुटाए, लेकिन इसके बाद टीम लगातार विकेट गंवाती गई. राहुल ने 39 रन बनाए, जबकि मयंक अग्रवाल 41 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए. विपक्षी टीम की ओर से युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 3 शिकार किए, जबकि शाहबाज अहमद और जॉर्ज गार्टन को 1-1 विकेट हाथ लगा।
ऐसे ही और भी क्रिकेट से संबंधित तथ्यों और खबरों के लिए मेरा ब्लॉग फॉलो करें।

Write a Comment