आईपीएल का 51 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया दोनों टीमों के लिए यह मैच था क्योंकि दोनों टीमों को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा। इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उनका यह निर्णय बहुत हद तक सफल रहा क्योंकि उन्होंने नाथन कूल्टर नाइल , जिमी निशाम और जसप्रीत बुमराह की बदौलत राजस्थान को 20 ओवर में 90 रनों पर रोक दिया। मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट कूल्टर नाइल ने जबकि जिमी निशाम और जसप्रीत बुमराह के खाते में क्रमशः 3 और 2 विकेट आए। राजस्थान की ओर से इविन लुईस यशस्वी जयसवाल और डेविड मिलर ने 24,15 और 12 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने 2 विकट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने बनाए उन्होंने पचासा जड़कर टीम को जीत दिलाई। कप्तान रोहित शर्मा ने 22 रन बनाए।इस तरह मुम्बई ने राजस्थान को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया।

Write a Comment